The Lallantop

भोपाल के सरकारी मकान में मिली मजार, हिंदू संगठन बोले- 'हटाओ ये अवैध है'

Madhya Pradesh: सरकारी मकान के आंगन में बनी मजारों ने हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ा दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मजारें सालों से बनी हुई हैं और इसे एक मुस्लिम परिवार ने बनाया था, जो इस सरकारी मकान में रहता था. जानिए पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि ये मजारें अवैध रूप से बनाई गई हैं (फोटो: आजतक)
author-image
रवीश पाल सिंह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरकारी मकान के अंदर बनी मजार ने विवाद खड़ा कर दिया है (Bhopal Illegal mazar). भोपाल के VVIP इलाके 1250 में एक सरकारी मकान के अंदर दो मजारें बनी हुई हैं. हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि ये मजारें अवैध रूप से बनाई गई हैं. इस मामले में हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 1250 क्वार्टर कहे जाने वाले इलाके में लगभग 90% सरकारी मकान बने हैं. इनमें तमाम बड़े सरकारी अधिकारी रहते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डिप्टी CM समेत एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों के निवास से यहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर बने हैं. ऐसे में इन्हीं सरकारी मकान के आंगन में बनी मजारों ने हिंदू संगठनों की नाराजगी बढ़ा दी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मजारें सालों से बनी हुई हैं और इसे एक मुस्लिम परिवार ने बनाया था, जो इस सरकारी मकान में रहता था.

‘संस्कृति बचाओ मंच’ के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने दावा किया कि यह मजार हाल ही में बनाई गई है. उन्होंने इसे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “सरकार संज्ञान लेकर इसे हटाए, नहीं तो आंदोलन करेंगे.”

Advertisement
Madhya Pradesh land jihad
हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन को शिकायत सौंपी हैं (फोटो: आजतक)

ये भी पढ़ें: नासिक में दरगाह के पास 'अवैध' निर्माण गिराने पहुंची पुलिस की लोगों से झड़प, 21 पुलिसकर्मी घायल

हिंदू संगठन ने अपनी शिकायत में प्रशासन से अनुरोध किया है कि अवैध मजारों को हटवाने के लिए कार्रवाई का आदेश दिया जाए, जिससे सरकार की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके और समाज में किसी प्रकार का उन्माद और आक्रोश पैदा न हो. हालांकि, मजार अभी बनाई गई है या पुरानी है, ये जांच के बाद ही पता लगेगा. लेकिन ये सवाल अभी भी बना हुआ है कि अगर यह पुरानी मजार थी तो इसके बगल से सरकारी इमारत कैसे खड़ी कर दी गई? या अगर हाल ही में इसका निर्माण हुआ है तो इसे बनाने की अनुमति किसने दी?

वीडियो: मजार पर भगवा झंडा फहराने वालों पर पुलिस ने ये एक्शन लिया

Advertisement

Advertisement