The Lallantop

बेंगलुरु के इंजीनियर ने अमेरिका के 67 लाख वाले जॉब ऑफर को ठुकराया, कहा- ‘मैं ये ऑफिस नहीं छोड़ूंगा’

ये इंजीनियर अभी बेंगलुरु के एक AI स्टार्टअप में टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर हैं, सालाना सैलरी 48 लाख रुपये. लेकिन अमेरिका से उन्हें 67 लाख सालाना का ऑफर मिला, और उसमें भी घर बैठे काम करने का आराम. बावजूद इसके उन्होंने कहा - ‘मैं ये ऑफिस नहीं छोड़ूंगा, मुझे इससे बहुत फायदे हैं.’

Advertisement
post-main-image
बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने अमेरिका से मिले लाखों का जॉब ऑफर ठुकरा दिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अगर आपके पास 60 लाख और 40 लाख के दो जॉब ऑफर हों तो आप क्या चुनेंगे? आसान सा सवाल है, जवाब ऑब्वियसली 60 लाख ही होगा. लेकिन बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने ऐसा किया कि लोग कह रहे हैं – ‘इसकी मति मारी गई है’.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये इंजीनियर अभी बेंगलुरु के एक AI स्टार्टअप में टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर हैं, सालाना सैलरी 48 लाख रुपये. लेकिन अमेरिका से उन्हें 67 लाख सालाना का ऑफर मिला, और उसमें भी घर बैठे काम करने का आराम. बावजूद इसके उन्होंने कहा – ‘मैं ये ऑफिस नहीं छोड़ूंगा, मुझे इससे बहुत फायदे हैं.’

इस बात को सुनकर उनके दोस्त आशीष झा को भी खटका. आशीष ने X पर पोस्ट कर इसके बारे में दुनिया को बताया.

Advertisement

पोस्ट आते ही कमेंट्स की झड़ी लग गई. लोग जानना चाहते थे कि आखिर उस कंपनी में ऐसा क्या है जो 20 लाख ज्यादा सैलरी मिलने के बावजूद इंजीनियर अपने ऑफिस को नहीं छोड़ रहा.

एक यूजर अदिति ने मज़ाक में कहा,

Advertisement

ऑफिस में ज़रूर उसका किसी पर क्रश (आकर्षण) होगा, वर्ना कोई भी फायदा इतना बड़ा नहीं होगा जो 20 लाख के इन्क्रीमेंट के बावजूद पूरा ना हो पाए.

इंद्रवदन नाम के पैरोडी अकाउंट ने कुछ लोगों के दर्द को कुरेदने वाली बात कही,

X अकाउंट पर लोगों के पैकेज देखता हूं, तो लगता है हम कितना पीछे रह गए.

एक यूजर तो भावनाओं में इतना बह गया कि उसने आशीष और उसके दोस्त की दोस्ती पर ही सवाल खड़े कर दिए. लिखा, 

मैं तो तुम्हारे दोस्त के लिए चिंतित हूं कि वो अब तक तुम्हारे साथ दोस्त कैसे है. उसे खुदको तुमसे अलग कर लेना चाहिए. विदेशी ज़मीन पर काम करने से बेहतर है 48 लाख के पैकेज के साथ अपनी ज़मीन पर काम करना. 

सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. लोग वर्क कल्चर, संतोष और कंपनी के फायदे-नुकसान पर चर्चा करने लगे. किसी ने कहा – ‘मुझे भेज दो अगर तुम्हें नहीं जाना’, किसी ने टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर की काबिलियत पर सवाल उठाए. एक यूजर ने तो यहां तक पूछा – ‘सपोर्ट इंजीनियर होकर इतना कैसे कमा लेते हो?’

कुल मिलाकर, बेंगलुरु का ये इंजीनियर सोशल मीडिया का नया ताज़ा मुद्दा बन गया.

वीडियो: सोशल लिस्ट: Viral Video के बाद ‘Link Please’ Comment करते लोग कौन? सोशल मीडिया यूजर्स पर होगी कार्रवाई

Advertisement