The Lallantop

बेंगलुरु में शक्ति पूजा के दौरान पथराव, बच्ची घायल, पुलिस आरोपियों की तलाश में

Bengaluru stones pelted at a Hindu religious ritual: भक्तों का आरोप है कि अंधेरा होने के कारण कुछ बदमाशों ने जुलूस पर पत्थर फेंके. दावा है कि आरोपी दूसरे समुदाय के थे.

Advertisement
post-main-image
शिकायतकर्ता शशिकुमार एन के अनुसार लगभग 23 सालों से भक्त यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

बेंगलुरु के चामराजपेटे इलाके में रविवार, 4 दिसंबर की रात ओम शक्ति पूजा के दौरान कथित तौर पर पथराव की घटना हुई. जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. शिकायत के अनुसार कुछ लोग पंचमुखी नागदेवता मंदिर के पास जुलूस निकाल रहे थे, तभी दूसरे मजहब के लगभग 3-4 युवकों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी की. इस दौरान जुलूस में शामिल एक लड़की के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा और उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और शुरुआती रिपोर्टों की मानें तो ओम शक्ति मंदिर (वीएस गार्डन के पास) से देवी के रथ जुलूस निकाला जा रहा था. भक्तों का आरोप है कि अंधेरा होने के कारण कुछ बदमाशों ने जुलूस पर पत्थर फेंके. इस हमले में एक बच्ची घायल हो गई, उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

भक्तों का दावा है कि पत्थर दूसरे समुदाय के इलाके की ओर से फेंके गए. हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग JJ नगर पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की और प्रदर्शन किया. भक्तों ने इसे धार्मिक भावनाओं पर हमला करार दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया.

Advertisement

शिकायतकर्ता शशिकुमार एन के अनुसार लगभग 23 सालों से भक्त यहां पूजा-अर्चना कर रहे हैं. 4 जनवरी 2026 को शाम करीब 8:15 से 9:00 बजे के बीच, जब भक्त पंचमुखी नागदेवता मंदिर के पास जुलूस निकाल रहे थे, तब लगभग 3-4 मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी की और व्यवधान पैदा किया. शिकायत में आगे बताया गया,

“इस दौरान जुलूस में शामिल एक लड़की के सिर पर गंभीर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा. पहले 2-3 बार धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान जानबूझकर आग लगाने की कोशिश की गई थी. साथ ही, इस क्षेत्र में दलितों की बड़ी आबादी होने के कारण दलितों के साथ अत्याचार भी किए जाते रहे हैं. इसलिए ओम शक्ति भक्त और अय्यप्पा स्वामी भक्तों ने मिलकर ये शिकायत दर्ज की है.”

बेंगलुरु वेस्ट के डीसीपी ने मीडिया से बातचीत में कहा,

Advertisement

“ओम शक्ति पूजा के दौरान कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने की शिकायत की है. आरोप है कि ये दूसरे समुदाय के लोगों ने किया, लेकिन अभी इसकी कोई स्पष्टता नहीं है. हम सभी आरोपों की जांच कर रहे हैं.”

पुलिस ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही उचित कार्रवाई होगी. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: बेंगलुरु कॉन्सर्ट में सिंगर एकॉन की खींची पैंट, वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?

Advertisement