बेंगलुरु में एक साड़ी की दुकान के मालिक और कर्मचारी ने महिला की लात-घूंसो से पिटाई की. महिला को सड़क के बीच में भीड़ के सामने बेरहमी से पीटा गया और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी हमला किया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब पुलिस ने आरोपी दुकानदार और उसके कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है.
साड़ी चोरी करने के आरोप में दुकानदार ने महिला को बीच सड़क पीटा, प्राइवेट पार्ट पर किया अटैक
Bengaluru में एक महिला को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया. उस पर लात-घूंसे और जूतों से हमला किया गया. यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया गया. महिला पर साड़ी चुराने का आरोप था. घटना का वीडियो भी Social Media पर Viral हो रहा है.
.webp?width=360)

महिला पर दुकान से साड़ियां चुराने का आरोप था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार शहर के एवेन्यू रोड पर स्थित एक सिल्क साड़ी की दुकान के मालिक ने पुलिस में चोरी की शिकायत की थी. उसका आरोप था कि एक महिला ने 20 सितंबर को उसकी दुकान से 61 साड़ियों का बंडल चुराया था. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार महिला दोपहर 12:30 बजे के करीब सीसीटीवी फुटेज में साड़ी का बंडल लेकर जाते हुए दिखी थी.
लात-घूंसो से की महिला की पिटाईरिपोर्ट के मुताबिक घटना के अगले दिन महिला उस इलाके में फिर दिखी. इसके बाद दुकान के मालिक और उसके एक कर्मचारी ने उसे पकड़ लिया और बीच सड़क पर महिला को बेरहमी से पीटा. उन्होंने महिला पर लात-घूंसे और जूतों से कई बार हमले किए. यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट पर भी वार किया. वहां मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और चोरी की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया. कथित तौर पर उसके पास से चोरी की कुछ साड़ियां भी मिलीं. हालांकि महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद लोग भड़क गए. उन्होंने पुलिस पर नाराजगी जताई कि दुकान मालिक पर कोई एक्शन क्यों नहीं हुआ. कन्नड़ एक्टिविस्ट्स ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के मॉल के टॉयलेट में युवती से रेप, आरोपी फिल्म दिखाने ले गया था
लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने दुकान मालिक और उसके कर्मचारी को भी मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया. इंडिया टुडे ने सीनियर अधिकारियों के हवाले से बताया कि मामले में सिटी पुलिस के रवैये की भी जांच की जा रही है.
वीडियो: BJP सांसद की बहन के साथ ससुरालवालों ने की मारपीट, वीडियो वायरल