The Lallantop

मां रेप के आरोपी के साथ चली गई, बेटे से पिता का दुःख ना देखा गया, शख्स की जान ले ली!

Barelly News: पुलिस के मुताबिक मृतक किसान का हाल ही में अपने गांव की एक विवाहित महिला से नजदीकी रिश्ता बन गया था. आरोपी की मां घटना से पहले किसान के साथ चली गई थी.

Advertisement
post-main-image
मृतक किसान रेप केस में बेल पर था. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - PTI)

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में एक किसान की हत्या के आरोप में 2 नाबालिग लड़कों को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि एक कथित अफेयर की वजह से इन दोनों ने किसान की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि दोनों में से एक उस महिला का बेटा है, जिसके साथ किसान कथित तौर पर संबंध में था. वहीं, किसान पर एक नाबालिग लड़की के रेप का भी आरोप है. इस केस में किसान को हिरासत में लिया गया था, फिर वो ज़मानत पर बाहर आ गया था.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 23 जनवरी को एक स्थानीय निवासी ने खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा. उसने अन्य ग्रामीणों को इसकी ख़बर दी. फिर पुलिस को इसकी ख़बर दी गई. मौक़े पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. शुरुआती जांच में पुलिस को किसान के गले पर निशान मिले. पुलिस ने शव की पहचान की. किसान की उम्र 35 साल बताई गई.

जांच करने के दौरान पुलिस को पता चला कि 2021 में एक नाबालिग से हुए रेप के मामले में मृतक किसान पर FIR दर्ज की गई थी. कुछ समय जेल में रहने के बाद उसे ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था. वहीं, जब अभी के मामले की जांच की गई, तो पता चला कि किसान का हाल ही में अपने गांव की एक विवाहित महिला से नजदीकी रिश्ता बन गया था.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना से दो दिन पहले महिला किसान के साथ रहने लगी थी. इसी बात से परेशान होकर महिला के बेटे ने किसान की हत्या करने का फैसला किया. क्योंकि उसका पिता उसकी मां के घर से चले जाने से परेशान था. पुलिस ने बताया कि इसके बाद युवक ने अपने चचेरे भाई के साथ हत्या की प्लानिंग की.

ये भी पढ़ें - बच्चों के अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप, गला रेत कर हत्या

22 जनवरी को दोनों ने किसान को देखा, जो उस समय नशे में था और बाज़ार से घर लौट रहा था. उन्होंने किसान को अपनी मोटरसाइकिल पर घर छोड़ने की बात कही. पुलिस ने आगे बताया, ‘वो रास्ते में एक सुनसान जगह पर रुके और उसकी हत्या कर दी.’ पुलिस ने बताया कि उन्होंने शव को पास के खेत में फेंक दिया और मोटरसाइकिल पर भाग गए.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे CCTV फ़ुटेज की जांच की और लड़कों को मोटरसाइकिल पर सवार देखा. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबूत इकट्ठा करने के बाद 2 युवकों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है. असिस्टेंट SP, बरेली मानुष पारीक ने बताया कि लड़कों को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

वीडियो: किसान का आरोप, लोन के बदले 39 हजार के मुर्गे डकार गए SBI Manager

Advertisement