गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'एट होम रिसेप्शन' में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्वोत्तर भारत की पारंपरिक पटका (या गमोसा) नहीं पहना, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दो बार याद दिलाया था.
राहुल गांधी ने पटका नहीं पहना तो बीजेपी ने घेरा, कांग्रेस ने राजनाथ सिंह को क्यों घसीट लिया?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उसी कार्यक्रम की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो भी बिना पटका पहने नजर आ रहे हैं.


कार्यक्रम की थीम उत्तर-पूर्व भारत की संस्कृति को समर्पित थी. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, यूरोपीय संघ के नेता, विदेशी राजनयिक और अन्य अतिथियों ने सम्मानपूर्वक ये पारंपरिक पटका पहना. पटका पूर्वोत्तर क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जिसे सम्मान और समावेश के संदेश के रूप में पहना गया था.
बीजेपी के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,
"आज राष्ट्रपति भवन में 'एट होम रिसेप्शन' में उत्तर-पूर्व की थीम पर गर्व से जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री से लेकर यूरोपीय संघ के नेताओं और विदेशी राजनयिकों तक सभी ने सम्मान और समावेश के प्रतीक के रूप में पारंपरिक उत्तर-पूर्वी पटका पहना."

उन्होंने राहुल गांधी की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वो बिना पटका के खड़े दिख रहे हैं. मालवीय ने दावा किया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने राहुल गांधी को दो बार पटका पहनने की याद दिलाई, लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा,
"समय बदल सकता है, लेकिन कांग्रेस के सुप्रीमो राहुल गांधी का रवैया नहीं बदला है. उन्होंने माननीय राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रिसेप्शन में उत्तर-पूर्व की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पटका नहीं पहना, जो पूरे क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद असंवेदनशील और अपमानजनक है."
सरमा ने मांग की कि राहुल गांधी बिना शर्त माफी मांगें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमानों सहित सभी ने गर्व से पटका पहना, लेकिन राहुल गांधी अकेले अलग खड़े रहे, जिससे उत्तर-पूर्व के प्रति उपेक्षा की भावना मजबूत होती है. सरमा ने ये भी जोड़ा कि कांग्रेस की ऐसी बार-बार की असंवेदनशीलता के कारण ही पार्टी ने पूर्वोत्तर में काफी जमीन खो दी है.
कांग्रेस ने राजनाथ को घसीट लियाकांग्रेस ने इस मसले पर तुरंत पलटवार किया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उसी कार्यक्रम की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो भी बिना पटका पहने नजर आ रहे हैं. खेड़ा ने हिमंता बिस्वा सरमा को टैग करते हुए लिखा,
"क्या आप राजनाथ सिंह जी से भी माफी मांगवाएंगे? या आपकी पूरी रणनीति एंटी-इनकंबेंसी से लड़ने के लिए ऐसे बिना मतलब के मुद्दों को उठाना है?"

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना सिर्फ प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए है. उन्होंने गणतंत्र दिवस पर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की तीसरी पंक्ति में सीटिंग का भी जिक्र किया और कहा कि इससे बीजेपी की सोच साफ दिखती है.
वीडियो: राजधानी: क्या नीतीश कुमार बिहार में राहुल गांधी के साथ खेल करने वाले हैं?


















.webp?width=120)