The Lallantop

BAP विधायक बड़ी घूस लेते गिरफ्तार, सदन में सवाल नहीं पूछने के लिए '2 करोड़' की रिश्वत मांगने का आरोप

ACB की टीम ने 4 मई को BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने राजस्थान विधानसभा से टोडाभीम क्षेत्र में खनन से संबंधित तीन सवालों को वापस लेने के बदले शिकायतकर्ता से 2 करोड़ रुपये मांगे थे.

post-main-image
विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को कथित रूप से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने विधानसभा में खनन से जुड़े सवाल हटवाने के एवज में ‘2 करोड़ रुपये की रिश्वत’ की मांग की थी. इसके बाद एक खदान मालिक की शिकायत पर टी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जाल बिछाकर उन्हें गिरफ्तार किया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान की ACB की टीम ने रविवार, 4 मई को BAP विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार किया. उन्होंने कथित तौर पर राजस्थान विधानसभा से टोडाभीम क्षेत्र में खनन से संबंधित तीन सवालों को वापस लेने के बदले शिकायतकर्ता से 2 करोड़ रुपये मांगे थे. इसके बाद वह जयपुर में ज्योति नगर स्थित सरकारी क्वार्टर पर किस्तों के रूप में 20 लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे. 

मामले को लेकर ACB के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया,

 “विधायक श्री जयकृष्ण पटेल को आज ACB टीम ने 20 लाख रुपये लेते हुए ट्रैप किया है. यह कार्रवाई काफी दिनों से चल रही थी. हमारे पास रविंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की शिकायत थी, जो पूर्वी राजस्थान में माइंस चलाते हैं. विधायक ने विधानसभा में इन माइंस को लेकर सवाल लगाए थे. बाद में उन्होंने पैसे के बदले सवाल वापस लेने की बात कही. परिवादी रविंद्र सिंह बांसवाड़ा गए. जहां उन्होंने विधायक को 1 लाख रुपये दिए थे. वह पूरी बातचीत रिकॉर्डेड है. इसका ऑडियो और वीडियो दोनों ACB के पास हैं.”

उन्होंने आगे कहा,

"आज की ट्रैप कार्रवाई के तहत विधायक को 20 लाख रुपये दिए गए. यह डील कुल 2.5 करोड़ रुपये में तय हुई थी, जो 20-20 लाख रुपये की किस्तों में दिए जाने थे. विधायक का गनमैन (कांस्टेबल) मौके पर मौजूद था. विधायक का एक अन्य आदमी कैश लेकर भाग गया है. इसकी जांच की जा रही है. हमारे पास पूरी कार्रवाई के ऑडियो-वीडियो सबूत हैं. ट्रैप के दिन विधायक खुद अपने आवास पर थे और उन्होंने नोटों से भरा बैग पकड़ा था. बाद में वही रंग उनकी उंगलियों पर भी पाया गया."

डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि यह उनके गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत है. उन्होंने नोटों को छुआ और गिना है. एक वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि परिवादी गाड़ी में नोट गिन रहा है. और विधायक नीचे उतरते समय बैग ले जाते दिख रहे हैं. हालांकि सोमवार, 5 अप्रैल को विधायक के सहयोगी विजय कुमार को पुलिस ने रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक मामला विधायक से जुड़ा था. इसलिए ACB की टीम ने पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अनुमति ले ली थी. पूरे ट्रैप ऑपरेशन की सूचना पहले ही दे दी गई थी. 

बता दें कि BAP विधायक जयकृष्ण पटेल ने कांग्रेस के समर्थन से 11 महीने पहले बागीदौरा से उपचुनाव जीता था. तत्कालीन विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे.

इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बांसवाड़ा से BAP सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि जयकृष्ण राजनीतिक साजिश का शिकार हो सकते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर दोष साबित हो जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. ये भी कहा कि राजस्थान में राजनीतिक दलों को निशाना बनाने की साजिशें की जा रही हैं. जो ताकतें प्रमुख राजनीतिक शक्तियों को चुनौती देती हैं. उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

वीडियो: IPL 2025: विराट कोहली की शानदार पारी, राजस्थान रॉयल्स की एक और हार