The Lallantop

बांग्लादेश में थम नहीं रही हिंसा, अब सिंगर के कॉन्सर्ट पर हमला, ईंटे फेंकी, तोड़फोड़ की

Bangladesh के फरीदपुर में एक स्कूल की सालगिरह पर यह कार्यक्रम था, जिसमें मशहूर रॉक सिंगर जेम्स को परफॉर्म करना था. कुछ लोगों के समूह ने कॉन्सर्ट में जमकर तोड़फोड़ की और ईंट-पत्थर चलाए.

Advertisement
post-main-image
हमले में कई छात्र घायल हुए हैं.

बांग्लादेश में मशहूर रॉक सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला हो गया, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. हमलावरों ने स्टेज और दर्शकों की तरफ ईंट-पत्थर फेंके, जिससे अफरा-तफरी मच गई. घायलों में ज्यादातर स्कूल के छात्र हैं, जिन्हें सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया और उन्हें कार्यक्रम से बाहर खदेड़ दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के फरीदपुर में एक स्कूल की सालगिरह पर यह कार्यक्रम होना था, जिसमें बांग्लादेश के बड़े रॉकस्टार और नागर बाउल के नाम से मशहूर जेम्स को परफॉर्म करना था. इस मौके पर हजारों छात्र और पूर्व छात्र आने वाले थे, लेकिन हमलावरों के हंगामे की वजह से कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया गया. घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं.

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेम्स को शुक्रवार, 26 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे स्टेज पर जाना था. इससे कुछ ही देर पहले, बाहरी लोगों के एक समूह ने कार्यक्रम में जबरन घुसने की कोशिश की. जब सुरक्षाकर्मियों और आयोजकों ने उन्हें रोका, तो वे लोग तोड़-फोड़ करने लगे.

Advertisement

घायलों में ज्यादातर स्कूल के छात्र थे. ईंट-पत्थर से हमला होने पर कई छात्रों को सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि छात्रों ने हमलावरों का विरोध किया और आखिरकार उन्हें परिसर से खदेड़ दिया.

जेम्स बाल-बाल बच गए और सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में उन्हें कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया. कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी राजिबुल हसन खान ने बताया कि आयोजकों ने कॉन्सर्ट की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अचानक हुई हिंसा से वे हैरान रह गए. उन्होंने बताया कि इस हमले में करीब 15-20 छात्र घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को आईना ही दिखा दिया

Advertisement
क्यों किया हमला?

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हमलावर संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विरोध कर रहे थे और ऐसे आयोजनों को रोकने की मांग कर रहे थे. हालांकि, अधिकारियों ने हमलावरों की पहचान या उनके संगठन की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है. कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद पुलिस ने इलाके में भारी संख्या में तैनाती कर दी. फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है.

वीडियो: भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में हुई हिंदू युवक की हत्या पर क्या बयान जारी किया?

Advertisement