The Lallantop

सब्जियों पर बुलडोज़र चलवाकर ACP ने खुद ही वीडियो शेयर किया, हंगाम हुआ तो डिलीट किया

हरियाणा में ACP दिनेश कुमार ने पहले बुलडोज़र चलवाया फिर वीडियो शेयर भी की. सफाई में DCP बोले- 'ये निजी चूक है.'

Advertisement
post-main-image
सब्जी की दुकानों को बुलडोजर से हटवाते ACP दिनेश कुमार. (फोटो- सोशल मीडिया)

हरियाणा के ACP दिनेश कुमार ने भारी विवाद के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ‘बुलडोज़र एक्शन’ वाला वीडियो हटा लिया है. वीडियो में वो सड़क किनारे मौजूद सब्जी की दुकानों को हटवाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई लोगों ने पुलिस अफसर की भारी आलोचना की थी. कहा गया कि ‘गरीब सब्जीवालों पर अत्याचार’ किया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, घटना बहादुरगढ़ के पटेल नगर 200 फुटा रोड पर शुक्र बाजार की है. वीडियो में एक बुलडोज़र जमीन पर लगाई गई सब्जी के दुकानों को उजाड़ता नजर आ रहा है. इस दौरान ACP दिनेश कुमार बुलडोज़र चलाने वाले को निर्देश देते दिख रहे हैं. जब दुकान वाले अपनी दुकानों के बचाने के लिए आगे आते हैं, तो ACP दिनेश कुमार उन्हें टोकते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को लेकर भारी विवाद हुआ. वीडियो को शेयर करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानू चिब ने X पर पूछा,

Advertisement

अडानी को 1 रुपये में उपजाऊ हजारों एकड़ जमीन. और गरीब सब्जीवालों के ऊपर....?

मामले पर बहादुरगढ़ के DCP मयंक मिश्रा की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच करने पर पता चला कि ये पटेल नगर इलाके का है. उन्होंने कहा,

रोड जाम की काफी शिकायतों और अतिक्रमण की खबरों के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची थी. हालांकि, इरादा सही था. लेकिन तरीका गलत था. डिपार्टमेंट की ये पॉलिसी नहीं है. ये निजी चूक है. ऐसे में उन्हें आगे के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है. बहादुरगढ़ और झज्जर पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ कानूनी व्यवस्था बनाए रखेगी.

Advertisement

इधर, अब ये वीडियो ACP दिनेश कुमार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद नहीं है. बताया गया कि डिलीट किए जाने से पहले वीडियो को 56 लाख लोग देख चुके थे.

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, ACP दिनेश कुमार ने दावा किया कि बीते छह महीनों से वो दुकानदारों को समझा रहे थे. उन्हें सेक्टर 2 और सेक्टर 6 के पास जमीन मुहैया कराई गई थी. लेकिन इसके बावजूद ‘वो मानने को तैयार नहीं थे’. उनका कहना है कि इसीलिए उन्हें कार्रवाई करनी पड़ी. बताया जा रहा है कि अब पुलिस विभाग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी वीडियो हटवाने में जुटा है.

वीडियो: ‘बुलडोजर जस्टिस’ पर CJI बीआर गवई ने ऐसा क्या कह दिया, ज‍िसकी देश भर में चर्चा हो रही है?

Advertisement