The Lallantop

‘बेवकूफ तो हूं लेकिन…’, बसपा, अखिलेश, सब पर खुलकर बोले आजम खान

Azam Khan ने मुकदमों के सवाल पर कहा, "जहां तक मुकदमों का सवाल है, उनमें अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर न दिखता. छोटी अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक इंसाफ मिलेगा. एक दिन बेदाग हो जाऊंगा."

Advertisement
post-main-image
बसपा में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने साफ किया कि वो चरित्र वाले आदमी हैं. (फोटो- X)

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई के बाद यूपी के सियासी हलकों में हलचल मच गई है. सीतापुर जेल से बाहर आते ही उन्होंने मीडिया से खुलकर बात की. आजम खान ने अपने मुकदमों, अखिलेश यादव से रिश्ते और पार्टी के साथ भविष्य पर खुलासा किया. बसपा ज्वाइन करने के सवाल पर आजम ने कहा कि वो ‘बेवकूफ’ तो हैं, पर इतना भी नहीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जेल से बाहर निकलने के बाद जब मीडिया ने आजम से अखिलेश यादव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,

“मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरे बारे में बात की. अखिलेश मेरे उतने ही करीब हैं, जितने वो नेताजी (मुलायम सिंह) के थे.”

Advertisement

आजम ने कहा कि पांच साल तक जेल में रहने से वो मोबाइल चलाना तक भूल गए हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि जो नेता उनसे जेल में मिलने नहीं आए उनके लिए उनके मन में कोई नाराजगी नहीं है.

बसपा में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने साफ किया कि वो चरित्र वाले आदमी हैं. सीनियर सपा नेता ने कहा,

“हमारे पास चरित्र नाम की एक चीज है और उसका ये मतलब नहीं कि हमारे पास पद हो, ओहदा हो. लोग प्यार करें, हमारी इज्जत करें. और हम बिकाऊ माल न हों ये हमने साबित कर दिया है. बेवकूफ तो हूं, पर इतना भी नहीं हूं...”

Advertisement

मुकदमों के सवाल पर आजम ने कहा,

"जहां तक मुकदमों का सवाल है, उनमें अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर न दिखता. छोटी अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक इंसाफ मिलेगा. एक दिन बेदाग हो जाऊंगा."

आजम खान की ये बात उनके खिलाफ दर्ज 40 से ज्यादा केसों पर तंज की तरह थी. इनमें से कई ‘राजनीतिक साजिश का नतीजा’ बताए जाते हैं. अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि अगर सपा सत्ता में आई तो आजम के सभी केस वापस करवाएंगे. लेकिन आजम ने साफ कर दिया कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.

सबसे ज्यादा चर्चा अखिलेश से उनके रिश्ते पर हुई. जेल से रिहाई के बाद अखिलेश का फोन न आने पर आजम हंसते हुए बोले,

"मुझे अपनी बीवी का नंबर याद था, वो नंबर भी भूल गया था."

आजम खान ने आगे कहा कि वो मोबाइल चलाना भी भूल गया हूं. उन्होंने कहा,

“मैं बड़ा आदमी नहीं बड़ा खादिम (सेवक) हूं. अभी तो पहले अपना इलाज करवाऊंगा.”

आजम ने ये भी बताया कि पांच साल जेल में बिताने के बाद अब उनका जीवन पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने कहा कि वो एक छोटी से जेल में पांच साल गुजार कर आए हैं, इसलिए अब किसी का इंतजार नहीं कर सकते.

इस बीच खबर आ रही है कि अखिलेश यादव 8 अक्तूबर को आजम खान से मिलने के लिए रामपुर जाएंगे. आजतक के समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए आजम खां के घर पर लगभग एक घंटे का कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद वे वापस बरेली होते हुए लखनऊ आ जाएंगे.

वीडियो: राजधानी: जेल से निकले आजम खान, अखिलेश से दूरी की सुगबुगाहट का पूरा सच

Advertisement