इंटरनेट पर अज़ब-गज़ब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों एक और वीडियो वायरल है. जिसे देखकर या तो आप माथा पकड़ लेंगे या तो इंटरनेट की असीम शक्ति के आगे नतमस्तक हो जाएंगे. बताते हैं कैसे? आपने ट्रेंडिंग गानों पर कई लोगों को थिरकते देखा होगा. लेकिन एक चोर जो आपके घर चोरी करने आया है क्या उसको ठुमके लगाते देखा है?
गोदाम में घुसा चोर, लोगों ने पकड़ लिया, जुबीन गर्ग के गाने पर ऐसा नचाया, वीडियो वायरल हो गया
Assam viral video: असम में एक चोर चोरी करने गया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने चोर से खूब डांस करवाया.


मज़ाक नहीं, ये सच है. असम में एक चोर चोरी करने गया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस को सौंपने से पहले लोगों ने चोर से डांस करवाया. लीजेंडरी ज़ुबीन गर्ग का गाना चलाया और चोर को ठुमके लगाने को कहा. ज़ुबीन दा अपने गाने का ऐसा इस्तेमाल देखकर खुद माथा पकड़ कर बैठ जाते.
ख़ैर, चोर ने भी लोगों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा. गाना बजते ही नाचना शुरू कर दिया. 1 मिनट 4 सेकंड के वीडियो में चोर ने कितने ठुमके लगाए आप खुद गिन लीजिए.
इंडिया टुडे नार्थ ईस्ट ने अपने X हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया है. असम के शिवसागर जिले के ढाई अली इलाके का ये वीडियो है, जिसमें दो लोग नाचते हुए नज़र आ रहे हैं. इंडिया टुडे ने बताया कि चोर वेयरहाउस में चोरी करने गया था. लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस को फ़ोन किया. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले चोर को सजा सुनाई. सज़ा कौन सी? सज़ा-ए-नाच माने नाचने की सज़ा.
लोगों ने खूब मज़े लिएवीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी. पंकज नाम के यूजर ने लिखा,
मैं तो इसे कुर्सी पर रस्सी से बांध देता और हैडफ़ोन लगाकर अल्ताफ़ राजा के गाने सुनता.

वांडरर नाम के यूजर ने मज़े लेते हुए कहा,
परफॉरमेंस अच्छी है. इतनी अच्छी कि पीछे से पंछी भी अपने घर से बाहर निकलकर देखने आ गया.

ऐसे ही किसी ने इसे 'म्यूजिकल पनिशमेंट' का नाम दिया तो किसी ने हंसने वाली इमोजी भेजकर अपने होने का ऐलान किया.
आपको भी हंसी आ रही होगी वीडियो देखकर, लेकिन चोर की व्यथा तो देखिए. चोर डांस कर रहा है और लोग वहां खड़े होकर उसका भरपूर आनंद ले रहे हैं. वीडियो बना रहे हैं. और ये सब कुछ दो घंटे तक चलता है जब तक पुलिस नहीं आ जाती. लेकिन कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती. लोगों ने चोर को प्रताड़ित तो किया लेकिन खिला-पिलाकर. उसे चाय और बिस्कुट दिया फिर नचवाया, फिर खिलाया, फिर नचवाया. आखिर में पुलिस वहां पहुंची और इस प्रताड़ना को विराम मिला.
वीडियो: वायरल वीडियो में गोल्ड वाला घर दिखाया था, अब यूट्यूबर को कानूनी नोटिस मिला है





















