आबादी के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ दिया है. 32 लाख वर्ग किमी के इस देश में 150 करोड़ लोग रहते हैं. जनसंख्या में जिसको हमने पीछे छोड़ा है, कम से कम उसके पास हमसे तीन गुना ज्यादा जमीन है. चीन का क्षेत्रफल इतना है कि भारत जैसे तीन देश उसमें समा जाएं. लेकिन हम ये गिनती क्यों कर रहे हैं? हम ये गिनती कर रहे हैं क्योंकि इंसानों की तादाद में दुनिया का नंबर एक देश बनने के बाद भी हमारे यहां बच्चे पैदा करने का कंपटीशन चल रहा है. किसी मौलाना ने कहीं कह दिया कि उसकी 4 बीवियों से 19 बच्चे हैं तो भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा ने हिंदुओं से आह्वान किया है कि वो कम से कम 4-4 बच्चे तो पैदा ही करें.
'4 नहीं 20 बच्चे पैदा करो', ओवैसी ने ये क्या कहा?
नवनीत राणा के चार-चार बच्चों वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चार-चार नहीं 19-20 बच्चे पैदा करो.
.webp?width=360)

हालांकि, ये खबर तो पुरानी है. दिसंबर 2025 में नवनीत राणा ने ये बात कही थी. ताजा खबर ये है कि मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लीमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा के इस बयान पर जवाब दिया है. जवाब क्या दिया है, कसकर ताना मारा है. ओवैसी ने कहा कि ‘तुम 4 नहीं 20 पैदा करो'. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें ओवैसी कहते हैं,
किसी ने (नवनीत राणा ने) बयान दे दिया कि मौलाना कितने बच्चे पैदा करें? मौलाना ने 19 बच्चे पैदा किए. मौलाना मैं हार गया 6 में. आप 19 में कामयाब हो गए. मेरे पास 6 बच्चे हैं. दाढ़ी सफेद हो जा रही. मैं मौलाना से मिलना चाहूंगा. मैं उनका हाथ लेकर चूमता हूं.
ओवैसी ने आगे कहा,
इसको लेकर किसी ने (नवनीत राणा) कह दिया हमको भी 4 पैदा करना है. 4 नहीं 8 पैदा करो आप. कौन रोक रहा आपको? तुम 4 नहीं. तुम भी 20 पैदा करना तुम्हें भगवान का वास्ता. ये क्या मजाक है.
ओवैसी ने इसके साथ ही ये भी याद दिलाया कि महाराष्ट्र में 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले को पंचायत चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं है.
ओवैसी भाजपा की नेता नवनीत राणा के जिस बयान पर भड़के थे, उसमें उन्होंने एक मौलाना का जिक्र किया था. जो वीडियो सामने आया है, उसमें मौलाना का नाम तो नहीं है लेकिन नवनीत राणा ये दावा करती हैं कि मौलाना ने कहा था कि 4 बीवी होने के बावजूद वह 35-40 बच्चे पैदा नहीं कर सके. इसके आगे वह कहती हैं,
हिंदुस्तान में हम सब हिंदू भाइयों-बहनों को 3-4 बच्चे पैदा करने चाहिए. ये (मौलाना) हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनाने की राह पर चल रहे हैं. हमको हमारे हिंदुस्तान से अगर प्रेम होगा तो ये 19 बच्चे कर रहे हैं तो हमे जरूर तीन से चार बच्चे सबको करने चाहिए.
नवनीत राणा राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन हार गई थीं. उनके पति रवि राणा भी पॉलिटिशियन हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- एक लड़का और एक लड़की.
वीडियो: अंकिता भंडारी हत्याकांड में ऑडियो क्लिप में किस VIP का नाम, CBI जांच में BJP नेता क्या बोले?
















.webp?width=120)





