महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. उसे पिछले साल कथित तौर पर हिरासत में लिया गया था. अनमोल जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. भारत के कई हाई-प्रोफाइल केसों में अनमोल मुख्य आरोपी है. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के अलावा बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में भी वो आरोपी है.
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कल सुबह भारत में होगा?
Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddique ने बताया कि उन्हें Anmol Bishnoi के अमेरिका से बाहर ले जाने की जानकारी मिली है. अनमोल गैंगेस्टर Lawrence Bishnoi का भाई है, जिस पर कई हाई-प्रोफाइल केस दर्ज हैं.


बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व विधायक जीशान सिद्दिकी ने भी कंफर्म किया है कि अमेरिकी सरकार ने अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से बाहर भेज दिया है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि अनमोल को भारत आने वाली फ्लाइट में बैठाया जा चुका है. यह फ्लाइट भारत के लिए रवाना हो गई है.
अनमोल बिश्नोई को बुधवार, 19 नवंबर की सुबह 10 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट लाया जा सकता है. भारत में आने पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) उसे कस्टडी में ले सकती है. उसकी वापसी, बिश्नोई गैंग के बढ़ते इंटरनेशनल नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में लगी भारतीय एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है. ऐसा माना जाता है कि ये गैंग उत्तरी अमेरिका से चल रहा है.
इंडिया टुडे से जुड़े दिव्येश सिंह के इनपुट के अनुसार, जीशान सिद्दीकी ने कहा कि इस मामले में उन्हें अमेरिकी प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा,
"हम अमेरिका में एक पीड़ित परिवार के तौर पर रजिस्टर्ड हैं, इसलिए विक्टिम नोटिफिकेशन से हमें अनमोल बिश्नोई के बारे में अपडेट मिलते हैं... आज हमें एक ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि आज 18 नवंबर 2025 को फेडरल सरकार ने अनमोल को अमेरिका से बाहर कर दिया है."

जीशान ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार दोनों से अपील की कि बिश्नोई को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए सीधे मुंबई लाया जाए. उन्होंने कहा,
"मेरी गुजारिश है कि उसे वापस लाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उससे पूछताछ हो और उसकी गिरफ्तारी हो, क्योंकि वो सच में समाज के लिए एक खतरा है."
उन्होंने जोर देकर कहा,
"हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अनमोल को ऐसा करने के लिए किसने कहा. किसी ने उसे जरूर निर्देश दिया होगा. हम अभी भी इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं. एक साल से ज्यादा हो गया है."
अनमोल पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत देश भर में 18 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसलिए केंद्र सरकार इस मामले की जांच NIA को सौंप सकती है. अधिकारियों का कहना है कि उससे पूछताछ करने पर बिश्नोई गैंग के फाइनेंशियल लेनदेन, साजो-सामान और इंटरनेशनल क्राइम नेटवर्क का पता लगाने में मदद मिलेगी.
वीडियो: दिल्ली ब्लास्ट केस: NIA ने उमर नबी के सहयोगी को गिरफ्तार किया, पूछताछ में क्या पता चला?














.webp)


.webp)



