तमिलनाडु: दसवीं की छात्रा से गैंगरेप, टीचर्स पर ही लगा आरोप, गुस्से में लोग
पुलिस ने तीनों आरोपी टीचरों को अरेस्ट कर लिया है. छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामला तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले का है.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कृष्णगिरि जिले (Krishnagiri District) में 10वीं की छात्रा से रेप (Rape) का मामला सामने आया है. रेप का आरोप स्कूल के ही तीन टीचरों (School Teachers) पर लगा है. छात्रा की उम्र 13 साल बताई गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. छात्रा के परिजन प्रदर्शन कर सख़्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.
Deccan Herald की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने तीनों आरोपी टीचरों को अरेस्ट कर लिया है. छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बताया गया कि छात्रा एक महीने से स्कूल नहीं आ रही थी.
प्रिंसिपल ने जब उसके घरवालों से स्कूल न आने का कारण पूछा तो मामला खुला. छात्रा की मां ने उन्हें बताया कि बेटी के पेट में काफी दर्द है, इसी वजह से वह स्कूल नहीं आ रही है. लेकिन जब प्रिंसिपल ने ज़ोर देकर पूछा तो उन्होंने प्रिंसिपल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. प्रिंसिपल के कहने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई. साथ में मामले की जानकारी डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर को दी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा,
लड़की के माता-पिता ने पूरे घटनाक्रम के बारे में स्कूल के प्रिंसिपल को बताया था. इसके बाद प्रिंसिपल ने DEO और चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी जानकारी दी. तीनों आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज किया गया है तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर (DEO) ने तीनों टीचरों को सस्पेंड कर दिया है. घटना 5 जनवरी की है. फिलहाल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कृष्णगिरी जिला पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों 15 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस और डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
छह महीने पहले भी जिले से इस तरह का मामला सामने आया था. तब यहां कथित 'फर्ज़ी NCC कैंप' का आयोजन करवाने वाले ने कथित तौर पर 13 वर्ष की लड़की का यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि आरोपी ने कुछ वक्त बाद सुसाइड कर ली थी.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा, 'अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजने की जगह हिरासत में क्यों रखा जा रहा'