पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे हुए हैं. अमित शाह मृतकों को श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे. इस दौरान वो रेड कार्पेट पर चलते हुए मृतकों पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने उन पर निशाना साधा है.
अमित शाह ने रेड कार्पेट पर चलकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि, विपक्ष ने घेर लिया
Pahalgam Terror Attack के बाद गृहमंत्री Amit Shah जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. वहां उन्होंने Red Carpet पर चलकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इस पर कई नेताओं ने सवाल खड़े किये हैं.
.webp?width=360)
तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने लिखा है,
पहलगाम आतंकी हमले में भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का फ़ोटो सेशन कल्चर वाला शासन मॉडल उजागर हुआ है. त्रासदी के समय लाल कालीन (Red Carpet) दर्शाता है कि मोदी-शाह सरकार कितनी असंवेदनशील और बेशर्म है. ये VVIP दिखावे का नहीं, बल्कि जवाबदेही का समय है.
वहीं, कांग्रेस से जुड़ीं ऋतु चौधरी ने लिखा,
हमारे लोगों को आतंकवादियों ने मारा है और इस घड़ी में अमित शाह अपने लिए रेड कार्पेट बिछवा रहे हैं. बेहद निंदनीय.

इंडिया विथ कांग्रेस नाम के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया,
अयोग्य गृह मंत्री अमित शाह के लिए रेड कार्पेट ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें- पहलगाम हमला: शुरुआती जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आईं
बताते चलें, गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में लगातार अधिकारियों के साथ बैठकर कर रहे हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा. इस नृशंस आतंकवादी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इस दौरान, अमित शाह ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाक़ात भी की और उन्हें सांत्वना दी. शाह के आते ही परिवार के सदस्य रो पड़े. वहीं, अमित शाह धैर्यपूर्वक खड़े रहे, उनकी पीड़ा सुनी और अपनी संवेदना व्यक्त की.
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं. बताया गया कि 22 अप्रैल की दोपहर को 5-6 नकाबपोश आतंकी पहलगाम के बैसरन इलाके में घुसे. फिर वहां मौजूद पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इस हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक टीम श्रीनगर पहुंच गई है. जबकि दूसरी टीम जल्द ही श्रीनगर पहुंचेगी. सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF ने इलाक़े की घेराबंदी कर ली है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
वीडियो: पहलगाम हमलाः वायरल वीडियो में भारतीय सेना से क्यों डरते दिखे टूरिस्ट?