The Lallantop

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, प्रोफेसर और पुलिस ने जानकारी दी

AMU Bomb Threat: धमकी भरे मेल में एक UPI आईडी भी है. और लिखा है कि अगर 2 लाख रुपये नहीं भेजे तो कैंपस को बम से उड़ा दिया जाएगा.

Advertisement
post-main-image
ATS ने कैंपस की तलाशी ली है. (फोटो: इंडिया टुडे)
author-image
अकरम खान

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कुछ अधिकारियों के इमेल अकाउंट पर धमकी (Bomb Threat to AMU) भरे मेल भेजे गए थे. मेल में एक UPI आईडी थी और लिखा था कि अगर 2 लाख रुपये नहीं भेजे गए तो यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद कैंपस में हड़कंप मच गया. मेल 9 जनवरी की रात को भेजा गया. जानकारी के बाद UP के एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने विश्वविद्यालय की तलाशी ली.

Advertisement

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डॉग स्क्वॉड के जरिए बम खोजने की कोशिश की गई. AMU के प्रोफेसर वसीम अली ने कहा,

मेल भेजने वाले ने पैसों की मांग की थी. और लिखा था कि अगर पैसे नहीं भेजे गए तो विश्वविद्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपा ली है, कोई नाम-पता नहीं है. जैसे ही जानकारी मिली, हमने आवश्यक कार्रवाई की. पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी विजिट किया है. हमने अपने सिक्योरिटी स्टाफ को भी अलर्ट कर रखा है. धमकी वाला मेल रजिस्टार और प्रॉक्टर जैसे ऑफिसियल्स के ईमेल पर भेजा गया है.

Advertisement

उन्होंने धमकी भरे मेल के बारे में कहा कि अगर ये झूठी धमकी है फिर भी हम पूरी तरह से एहतियात बरत रहे हैं. डिप्टी एसपी अभय कुमार पांडे ने बताया,

कैंपस में सर्च अभियान चलाया गया. साइबर टीम और अन्य टीमों को भी मेल की जांच में लगा दिया गया है. मेल भेजने वाले ने गंभीर धमकी दी है इसलिए हम गहनता से इसकी जांच कर रहे हैं.

विश्वविद्याल में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. सावधानी बरतते हुए कैंपस के आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: अल्लाह के न्याय से बच नहीं सकते... दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूलों को भी इसी तरह की धमकियां मिल रही हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भी कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थे. उससे पहले 13 दिसंबर को 16 स्कूलों और 8 दिसंबर को 40 से ज्यादा स्कूलों को मेल के जरिए ऐसी धमकियां दी गई थीं. हालांकि, किसी भी स्कूल में ऐसी धमकियों के बाद कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी.

वीडियो: दिल्ली में स्कूलों को मिली बम की धमकी, ईमेल भेजकर मांगी 25 लाख की फिरौती

Advertisement