The Lallantop

चौगुनी कमाई का झांसा देकर कॉन्स्टेबल ने 100 से ज्यादा पुलिसवालों को ठगा, करोड़ों का चूना लगाया

पुलिस कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि उसने साथी पुलिसकर्मियों को हाईवे प्रोजेक्ट्स और अन्य स्कीमों में निवेश कर चार गुना मुनाफा दिलाने का लालच दिया था.

Advertisement
post-main-image
कांस्टेबल पवन मीणा ने साथी पुलिसकर्मियों से करोड़ी की ठगी की है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

राजस्थान के अजमेर जिले में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों से करोड़ों की ठगी की गई है. इस ठगी का मास्टरमाइंड उन्हीं का साथी पुलिसकर्मी है. आरोप है कि एक पुलिस कांस्टेबल अपने साथियों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में करोड़ों रुपए निवेश कर चौगुनी कमाई का झांसा देता था. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. इसके बाद एसपी ने उसे तुरंत सस्पेंड कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पुलिस कांस्टेबल का नाम पवन मीणा है. आरोप है कि उसने साथी पुलिसकर्मियों को हाईवे प्रोजेक्ट्स और अन्य स्कीमों में निवेश कर चार गुना मुनाफा दिलाने का लालच दिया. उसकी बातों में आकर कई पुलिसकर्मियों ने उसे भारी-भरकम रकम दे दी. किसी पीड़ित ने घर-जमीन बेचकर पैसा लगाया. तो किसी ने पत्नी के गहनों पर लोन लेकर इन्वेस्ट किया. एक पुलिसकर्मी ने तो 1 करोड़ रुपये पवन को दे दिए थे.

इस मामले में 9 अप्रैल को कांस्टेबल दीपक वैष्णव ने क्लॉक टॉवर थाने में पवन मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. दीपक का कहना है कि पवन उसका बैचमेट है और दोनों अजमेर पुलिस लाइन में साथ पोस्टेड थे. दीपक ने बताया कि आरोपी अन्य पुलिसकर्मियों से भी घुल-मिल गया था और उन्हें निवेश के नाम पर ठग लिया. दीपक का दावा है कि पवन ने अकेले उससे 1 करोड़ रुपये की ठगी की है.

Advertisement

शिकायत के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल ने इस ठगी में अपने सरकारी शिक्षक भाई कुलदीप मीणा की मदद ली थी. दोनों भाइयों ने मिलकर अजमेर में तैनात कई पुलिसकर्मियों को अपना शिकार बनाया. मामला सामने आने के बाद दोनों फरार हो गए. पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी है.

रिपोर्ट के अनुसार पवन मीणा ने हाईवे प्रोजेक्ट्स के अलावा दवाओं के बिजनेस और विदेशी पेड़-पौधे बेचने जैसे झूठे प्रलोभनों से भी पुलिसकर्मियों को फंसाया. करीब सैकड़ों पुलिसकर्मियों से ठगी की बात सामने आई है. अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आरोपी कांस्टेबल पवन मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसपी ने यह भी कहा कि पुलिस विभाग को अपने भीतर इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखनी होगी.

 

Advertisement

वीडियो: Ayodhya में महिलाओं का नहाते समय बना रहा था वीडियो, रंगे हाथों पुलिस ने दबोचा

Advertisement