The Lallantop

जिस विमान में अजित पवार की मौत हुई उसके मालिक ने पायलट पर बड़ा दावा कर दिया

Ajit Pawar Plane Crash: 28 जनवरी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन क्रैश. विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई हैं. जिस प्लेन में अजित पवार बैठे थे उसे संचालित करने वाली कंपनी के डायरेक्टर विजय कुमार का बयान सामने आया है.

Advertisement
post-main-image
अजित पवार सिंह और VSR एविएशन के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह. (India Today)

28 जनवरी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत एक विमान हादसे में हो गई. जिस विमान में वह सवार थे उसे VSR वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (VSR एविएशन) ऑपरेट करती थी. लैंडिंग के वक्त प्लेन नियंत्रण खो बैठा और क्रैश हो गया. इस घटना पर जब सवाल उठने लगे, तो VSR वेंचर्स के डायरेक्टर ने कहा कि लैंडिंग का फैसला पायलट का था. उन्होंने कहा कि शुरुआत जांच में ऐसी आशंका है कि पायलट को रनवे दिखाई नहीं दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दिल्ली बेस्ड VSR एविएशन बड़े निजी ऑपरेटरों में से एक है. इसके डायरेक्टर और मालिक विजय कुमार सिंह हैं. हादसे के वक्त पवार Learjet 45 (VT-SSK) पर सवार थे. दुर्घटना पर मीडिया से बात करते हुए सिंह ने कहा, 

उसमें (प्लेन) ना तो आप थे. ना मैं था. यह पायलट का फैसला था. उन्होंने रनवे 29 से कोशिश की, और फिर उनकी कोशिश नाकाम हो गई, जिसके बाद उन्होंने फिर से रनवे 11 से कोशिश की. ये दुर्भाग्यपूर्ण फैसला था. हमें इस घटना का बहुत दुख है.

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, शुरुआत में ऐसा लगता है कि पायलट रनवे देख नहीं पाए. वे बहुत ही एक्सपीरियंस पायलट थे. उनके पास 16 हजार घंटे से ज्यादा का प्लेन उड़ाने का अनुभव था. को पायलट के पास भी 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था. कैप्टन साहारा, जेटलाइट और जेट एयरवेज जैसी एयरलाइंस में काम कर चुके थे और इस प्लेन को उड़ाने का भी उनके पास एक्सपीरियंस था.

एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि रनवे से दूरी 6 किलोमीटर से ज्यादा थी. ऐसे में क्या ये मुमकिन है कि पायलट को नहीं दिखा. इस पर VSR के मालिक ने कहा कि 

मैं वहां नहीं था. मैंने सिर्फ वो जानकारी साझा की है, जो मुझे आई विटनेस ने दी. 

Advertisement

विजय कुमार के मुताबिक, प्लेन की मेंटेनेंस पूरी तरह ठीक थी. विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. 

मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 

कैप्टन सुमित कपूर मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे. मेरे भाई जैसे थे. उनका बेटा भी हमारे साथ पायलट है. कैप्टन शंभवी पाठक मेरे लिए बेटी जैसी थीं. दोनों बहुत अच्छे इंसान और बेहतरीन पायलट थे. 

आगे उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश ये ही है कि जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, वे उनके साथ खड़े रहें.

2023 में भी हुआ था VSR का प्लेन क्रैश

3 साल पहले यानी 2023 में भी VSR एविएशन के ऑपरेट किए जाने वाले एक प्लेन में हादसा हो गया था. इस दुर्घटना में विमान दो हिस्सों में बंट गया था. इस घटना पर भी विजय कुमार से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि उस समय बारिश हो रही थी, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. लैंडिंग के बाद पायलट का विमान रनवे से फिसल गया. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, VSR कंपनी का लेयरजेट 45एक्सआर विमान वीटी-डीबीएल विशाखापट्टनम से मुंबई जा रहा था. इस घटना में प्लेन में सवार सभी 6 लोगों की जान बच गई थी. हालांकि, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने अब तक इस दुर्घटना की फाइनल जांच रिपोर्ट सबमिट नहीं की है. बता दें कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) के मुताबिक, VSR वेंचर ने वित्त वर्ष 2023-24 में 296 करोड़ रुपये का रिवेन्यू जनरेट किया था. इसके राजस्व में 33% की वृद्धि हुई.

 

वीडियो: 6 बार उप-मुख्यमंत्री बनने वाले अजित पवार की पूरी कहानी

Advertisement