The Lallantop

'देख ले पाकिस्तान'; जिस रफाल को गिराने का दावा किया था, वो कर्तव्य पथ के ऊपर उड़ान भर रहा है

ऑपरेशन सिंदूर Pakistan ने दावा किया था कि Pakistan Air Force ने IAF Rafale फाइटर जेट को मार गिराया है. पाक मीडिया ने बताया था कि रफाल की टेल पर दर्ज सीरियल नंबर BS-022 वाला विमान उन्होंने गिरा दिया है.

Advertisement
post-main-image
BS-002 टेल नंबर वाला रफाल जिसे गिराने का दावा पाकिस्तान ने किया था (PHOTO-Indian Air Force)

पाकिस्तान बड़ा अलबेला मुल्क है. 21 आतंकी कैंप्स और 11 एयरबेस ध्वस्त होने के बाद भी वहां की लीडरशिप कहती है कि ये उनकी ‘मोरल विक्ट्री’ थी. प्रोपोगैंडा वॉरफेयर के तहत उसने कई झूठ फैलाए. लेकिन भारत की सेनाओं ने उन्हें तरजीह नहीं दी. हमेशा समय आने पर अपने काम से जवाब दिया. और अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए झूठे दावों की पोल एक बार फिर दुनिया के सामने खुल गई है. पाकिस्तान की सेना और वहां के कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने यह दावा किया था कि पाकिस्तान एयर फोर्स ने भारतीय वायुसेना के रफाल (IAF Rafale) फाइटर जेट को मार गिराया है. पाक मीडिया ने बताया था कि रफाल की टेल पर अंकित सीरियल नंबर BS-022 वाला विमान उन्होंने गिरा दिया है. लेकिन गणतंत्र दिवस की परेड पर उनका ये झूठ बेनकाब हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल मई 2025 में शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका साबित हुआ था. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में आतंकी कैंप्स पर जोरदार हमला किया. भारत ने इन हमलों की फुटेज भी जारी की थी. इन हमलों में भारत ने अपनी वायुसेना के अलावा मिसाइल सिस्टम्स, ड्रोन और आर्टिलरी का इस्तेमाल किया था. पाकिस्तान को बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि भारत इस तरह की प्रतिक्रिया भी दे सकता है. नतीजा ये हुआ की बड़ी संख्या में पाकिस्तान द्वारा पाले गए आतंकवादी मारे गए. इसी के बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि हमले के दौरान उसने भारत के 6 फाइटर जेट्स गिरा दिए हैं. इन 6 विमानों में से एक रफाल भी है. और तो और वहां के सोशल मीडिया हैंडल्स ने ये भी दावा किया कि पाकिस्तान ने भारतीय फाइटर पायलट स्कवाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को कैप्चर कर लिया है. 

टेल नंबर का क्या मतलब होता है?

जब इंडियन एयरफोर्स ने रफाल को शामिल किया तब ये जानकारी सामने आई थी कि ये विमान BS टेल नंबर के साथ उड़ेंगे. उस समय एयरफोर्स की ऑपरेशंस ब्रांच ने ये तय किया था कि दो-सीटर वाले ट्रेनर रफाल पर मौजूदा चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया के नाम के शुरुआती अक्षर RB होंगे, वहीं फाइटर वर्जन पिछले चीफ धनोआ के नाम के शुरुआती अक्षर BS के साथ उड़ेंगे. और यही BS टेल नंबर वाले विमान को गिराने का दावा पाकिस्तान ने किया था.

Advertisement
Latest and Breaking News on NDTV
BS-022 टेल नंबर वाला रफाल (PHOTO- Indian Air Force)

लेकिन पाकिस्तान के इस झूठ की सच्चाई 26 जनवरी को खुद सामने आ गई. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय वायुसेना के फ्लाइपास्ट में राफेल फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी. इनमें वही राफेल BS-022 भी शामिल था, जिसके गिराए जाने का दावा पाकिस्तान ने किया था. इसके अलावा, भारतीय वायुसेना ने इस साल खास ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ में उड़ान भरी, जो ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित था. इस फॉर्मेशन में 2 रफाल, 2 सुखोई Su-30MkI, 2 मिग-29 और 1 जगुआर विमान शामिल थे. 

President Murmu poses with Rafale pilot whom Pakistan claimed to have  captured: Stern message in pic| India News
प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू के साथ इंडियन एयरफोर्स अधिकारी स्कवाड्रन लीडर शिवांगी सिंह (PHOTO- Indian Air Force)
भारतीय फाइटर पायलट को लेकर झूठ बोला

रफाल के अलावा पहला झूठ कुछ समय पहले ही बेनकाब हो गया था. पाक ने इंडियन एयरफोर्स की रफाल पायलट, स्कवाड्रन लीडर शिवांगी सिंह के पाकिस्तानी सेना की कस्टडी में होने का दावा किया. ये दावा खारिज हो ही चुका था जब स्कवाड्रन लीडर शिवांगी सिंह खुद कमांडर-इन-चीफ माने राष्ट्रपति के साथ नजर आईं. दूसरा दावा उसने राफेल जेट और उसकी टेल पर अंकित नंबर को लेकर किया था. ये दावा भी गणतंत्र दिवस की परेड में ध्वस्त हो गया.

वीडियो: आधी रात तीनों सेनाओं ने ऐसे किया ऑपरेशन सिंदूर, रफाल के कमाल से दहला पाकिस्तान

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement