The Lallantop

'अपना नंबर दो वीडियो कॉल करता हूं...' महिला IPS अफसर से बात करते अजित पवार का ऑडियो वायरल

Maharashtra के Deputy CM Ajit Pawar का एक IPS को डांटते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस पर NCP की सफाई आई है. NCP के प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा कि कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा है. IPS ने प्रोफेशनल तरीके से बात नहीं की. उन्हें राज्य के डिप्टी सीएम के बारे में भी नहीं पता था. ये गलत है.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. (वीडियो ग्रैब/फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP नेता अजित पवार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि अजित पवार ने सोलापुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही एक महिला IPS को डांटा. वीडियो में डिप्टी सीएम को कथित तौर पर कहते हुए सुना गया, “इतना आपको डेयरिंग हुआ है क्या.” अब इस पर NCP की सफाई आई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला महाराष्ट्र के सोलापुर में माढा तालुका के कुर्डू गांव का है. यहां सड़क निर्माण में अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर DSP अंजना कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं. मौके पर गांव वालों और अधिकारी के बीच बहस छिड़ गई. 

इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP, जो अभी महाराष्ट्र में सत्ता में है, के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने IPS अधिकारी अंजना कृष्णा की शिकायत करने के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगाया. फिर फोन IPS अधिकारी अंजना कृष्णा को थमा दिया.

Advertisement
अजित पवार ने क्या कहा

इसके बाद IPS अधिकारी ने डिप्टी सीएम से फोन पर बात की. बातचीत के दौरान अंजलि कृष्णा उपमुख्यमंत्री अजित पवार की आवाज नहीं पहचान पाईं. इस पर अजित पवार नाराज हो गए. उन्होंने अपनी पहचान बताई और एक्शन रोकने को कहा. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि इस समय मुंबई में मराठा आंदोलन चल रहा है, माहौल गहमागहमी का है, यह एक्शन अभी लेने की जरूरत नहीं.

अजित पवार की न सुनते हुए IPS अधिकारी ने कहा आप मेरे नंबर पर फोन करिए. लेकिन IPS की इस बात पर अजित पवार भड़क गए. उन्होंने गुस्से में कहा

“काम रोको, तुम पर एक्शन लूं क्या, इतनी डेरिंग है तुम में! नंबर दो, वीडियो कॉल कर रहा हूं, वीडियो कॉल पर तो पहचानोगी न?”

Advertisement

इसके बाद अजित पवार ने अफसर का नंबर लेकर सीधे उनसे उनके फोन पर वीडियो कॉल से बात की. वीडियो कॉल के दौरान अजित पवार ने अधिकारी को कार्रवाई रोकने और तहसीलदार से बात करने का निर्देश दिया.

NCP की सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद विवाद हुआ तो पार्टी ने पूरे मामले पर सफाई दी. NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तत्कारे ने कहा,

“अजित दादा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए IPS अधिकारी को डांटा होगा. उनका इरादा कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने का नहीं था. अजित पवार अपनी सीधी बात कहने के लिए जाने जाते हैं और कभी भी किसी भी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते. शायद उनका इरादा स्थिति को शांत करने के लिए कार्रवाई को कुछ देर के लिए रोकना था.”

वहीं, NCP प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा कि कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा है. IPS ने प्रोफेशनल तरीके से बात नहीं की. उन्हें राज्य के डिप्टी सीएम के बारे में भी नहीं पता था. ये गलत है.

कौन हैं IPS अंजना कृष्णा

अब आपको IPS अंजना कृष्णा के बारे में बताते हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तैनात IPS अंजना कृष्णा अभी करमाला की डीएसपी  हैं. वह 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. वह केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. UPSC सिविल सर्विस एग्जाम-2022 में AIR-355 रैंक हासिल की थी.

वीडियो: शरद पवार और अजित पवार को साथ लाने की तैयारी, महाराष्ट्र में बड़ा बदलाव हो सकता है

Advertisement