उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक उस वक्त अखाड़ा बन गई, जब बैठक के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद जमकर गालियां दी गईं और मारपीट भी हुई. यहां तक कि एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के कपड़े भी फट गए. पूरी घटना का वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया.
उत्तराखंड में हो रही थी कांग्रेस की बैठक, ऑब्जर्बर के सामने हुई मारपीट, नेता जी के कपड़े भी फट गए
उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की बैठक में जमकर लात घूंसे चले और गाली-गलौज तक हुई. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि इसमें एक वरिष्ठ नेता के कपड़े तक फट गए. पूरी घटना मीडिया के कैमरे में भी कैद हुई है. पढ़िए क्या है पूरा मामला.


दरअसल उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में कांग्रेस पार्टी के सृजन अभियान के तहत बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान बैठक में दो गुटों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई. आज तक से जुड़े रमेश चंद्रा की रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में एआईसीसी के ऑब्जर्वर डॉ नरेश कुमार और कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा भी मौजूद थे.
मारपीट और गाली-गलौज भी हुईदो गुटों के बीच शुरू हुए संघर्ष में एक-दूसरे को जमकर गालियां दी गईं. हालांकि मामला तुरंत में शांत करा दिया गया और बैठक समाप्त कर दी गई, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह पार्टी के लिए शर्मसार करने वाला विषय बन गया. बैठक खत्म होते ही दोनों गुट फिर भिड़ गए और इस बार बात मारपीट तक जा पहुंची.
यह भी पढ़ें- 'अपना नंबर दो वीडियो कॉल करता हूं...' महिला IPS अफसर से बात करते अजित पवार का ऑडियो वायरल
वरिष्ठ नेता के फटे कपड़ेलड़ाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र मिश्रा पर भी हमला किया गया. इससे उनके कपड़े तक फट गए. इसके बाद एक पक्ष पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस से मामले पर कार्रवाई की मांग की. इस घटना ने कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही खींचतान और गुटबाजी को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
वीडियो: फौजियों को देखते ही हाथ जोड़ रहे टोलकर्मी, सैनिक से मारपीट के बाद ऐसा क्या 'सबक' मिल गया?