The Lallantop

मध्यप्रदेश में ईद के जुलूस के दौरान अचानक लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, वीडियो सामने आया

ये जुलूस कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी की अगुआई में निकाला गया था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जुलूस में शामिल लोग उत्साह के साथ नारे लगा रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. (फोटो- आजतक)

मध्यप्रदेश के सागर जिले में ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए जाने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो (Sagar Madhya Pradesh viral video) में जुलूस के दौरान कुछ लोग ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि इससे स्थानीय स्तर पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कांग्रेस नेता ने निकाला था जुलूस

मामला सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती इलाके का है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार ये जुलूस कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी की अगुआई में निकाला गया था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जुलूस में शामिल लोग उत्साह के साथ नारे लगा रहे थे. लेकिन कुछ नारों की वजह से विवाद पैदा हो गया.

पुलिस ने कार्रवाई की बात कही

रिपोर्ट के मुताबिक इलाके के लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजनों में इस तरह की नारेबाजी से लोगों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ सकता है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

सागर पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि जो लोग भी भड़काऊ नारेबाजी में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. वायरल वीडियो के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान की जा रही है.

ईद-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस, प्रार्थनाएं और सामुदायिक आयोजन करते हैं. सागर में ये आयोजन हर साल उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार वायरल नारों ने इसे चर्चा का विषय बना दिया.

वीडियो: शिवलिंग बना रहे बच्चों पर गिरी दीवार, मध्यप्रदेश के सागर का मामला

Advertisement

Advertisement