The Lallantop

एजाज खान का शो House Arrest सिखा रहा सेक्स पोजीशन, लोग बोले- 'अब इस पर चुप्पी क्यों?'

एक यूजर ने लिखा, “अश्लीलता पर केवल इस एजाज खान पर ही कार्रवाई क्यों? जब पूरा शो अश्लीलता से भरा हुआ था, तो फिर उस शो हाउस अरेस्ट को बनाने वाले मेकर्स पर कोई कार्रवाई क्यों न हो? उसमें भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों पर चुप्पी क्यों? और सबसे अहम, उस चैनल Ullu पर कोई रोक क्यों नहीं लगाई गई?"

Advertisement
post-main-image
एजाज खान के शो पर भड़के लोग. (तस्वीर : इंडिया टुडे)

“एजाज़ खान ने सारी हदें पार कर दीं, इसकी तुलना में तो समय रैना का शो कुछ भी नहीं है. ये लोग हमारे बच्चों का दिमाग़ ख़राब कर रहे हैं. Ministry of Information and Broadcasting इस गंदे शो को तुरंत बैन करो, बहुत हो गया!” 

Advertisement

इस तरह के पोस्ट आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिन भर चले. इस वजह से एजाज खान, उल्लू और प्रसारण मंत्रालय एक्स पर ट्रेंड बने रहे.

लोग एजाज खान और उसके शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहे थे. एजाज खान के शो की दो क्लिप्स चलाकर तमाम बातें लिखीं जा रहीं थीं. 'इस तरह के शोज कितने सही हैं', जैसी बातें खूब चलीं. अब वायरल क्लिप्स को तो हम नहीं दिखा सकते क्योंकि इस शो में कपड़े उतारने, सेक्स पोजीशन वगैरा की बात हो रही थी, जिसे देख लोग भड़के.

Advertisement

दरअसल एजाज़ खान का उल्लू पर एक शो आता है, ‘हाउस अरेस्ट’. ये एक रियलिटी शो है जहां हिस्सा ले रहे लोगों को टास्क देकर उसे पूरा करने को कहा जाता है. यहां तक सब ठीक है, मगर ये टास्क बाकी रियलिटी शोज से अलग होते हैं. इसमें शामिल है लोगों के कपड़े उतरवाना, सेक्स पोजीशंस सिखाना वगैरा. उसे देख लोग नाराज़ थे और फिर उनका गुस्सा दिखा ऑनलाइन.

लिखा गया, “एजाज खान को “मॉडर्न शो” बनाना था मगर वल्गैरिटी की हद पार कर दी. वो क्या प्रमोट कर रहा है? पैसा कमाना ज़रूरी है मगर इतना गिर के?”

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भारतीय संस्कृति की खुले आम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं, TV पर कपड़े उतारे जा रहे है स्टंट के नाम पर.”

Advertisement

अश्विनी वैष्णव और MIB को टैग कर शो को बंद करने की मांग उठाई गई. कहा गया कि ये बिग बॉस की सबसे सस्ती कॉपी है. एक यूजर ने लिखा,

“ULLU नामक यूट्यूब प्लेटफार्म पर House Arrest नामक शो आता है जो Ajaz Khan द्वारा होस्ट किया जाता है. वीडियो लगा नहीं सकता लेकिन इस प्लेटफार्म पर और इस शो में क्या दिखाया जाता है आप तस्वीर से समझ सकते हैं. इस शो में सेक्स पोजीशन से लेकर लड़कियों से निजी वस्त्र तक उतरवाए जाते हैं. क्या ऐसे शो हमारे समाज के लिए सही हैं? और बड़ा सवाल तो ये है कि क्या हमारा मंत्रालय तभी एक्शन लेगा जब लोग सोशल मीडिया पर चीज़ों को लिखेंगे. सरकार से निवेदन है इस तरह के शो को तुरंत पब्लिक प्लेटफार्म से हटाए और इनसे जुड़े लोगों पर उचित कार्रवाई करे.”

एक और ट्वीट में लिखा गया, “मुझे लगा था कि पोर्न साइट्स इंडिया में बैन हैं.” दूसरे ने लिखा, “चरित्र से घटिया, व्यक्तित्व से घटिया, व्यवहार से घटिया, काम से घटिया, मैं सोच रहा हूं इन जैसे लोगों को कोई भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म किसे एंट्री दे सकता है.”

एक अन्य ट्वीट में लिखा गया, “अश्लीलता पर केवल इस जाहिल एजाज खान पर ही कार्रवाई क्यों? जब पूरा शो अश्लीलता से भरा हुआ था, तो फिर उस शो हाउस अरेस्ट को बनाने वाले मेकर्स पर कोई कार्रवाई क्यों न हो? उसमें भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों पर चुप्पी क्यों? और सबसे अहम, उस चैनल Ullu पर कोई रोक क्यों नहीं लगाई गई?"

इसी पोस्ट में आगे लिखा था, "Information Technology Act की धारा 67, 67A और 67B यह साफ बताती है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील कॉन्टेंट को प्रकाशित या प्रसारित करना दंडनीय अपराध है. तो फिर सिर्फ एजाज खान पर ही कार्रवाई क्यों? क्या उस शो में अश्लीलता परोसने के लिए आई लड़कियां उतनी ही जिम्मेदार नहीं हैं? सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को चाहिए कि वो ULLU चैनल पर स्थायी प्रतिबंध लगाए, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर लगातार अश्लील कॉन्टेंट परोसा जा रहा है. अश्विनी वैष्णव जी कुछ तो करिए प्रभु.”

एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा गया कि ये डिमांड पर निर्भर करता है. ये ड्रामे चलते हैं इंडिया में क्योंकि ऐसे शोज का मार्केट है, वर्ना ऐसे शोज खुद ब खुद बंद हो जाने चाहिए थे.

वीडियो: इवेंट के होस्ट ने नेहा कक्कड़ के दावों को झूठा बताया, ये वजह सामने आई

Advertisement