The Lallantop

सांसद को ले जा रहा प्लेन रडार से गायब, कोलंबियन एयरफोर्स ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Colombia Venezuela border plane crash: लैंड होने से लगभग 11 मिनट पहले विमान का संपर्क, ग्राउंड से टूट गया. Columbia के विमानन अधिकारियों और वहां की सरकारी एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार कॉन्टैक्ट Catatumbo क्षेत्र के ऊपर दर्ज किया गया.

Advertisement
post-main-image
गायब हुआ विमान Beechcraft-1900 डबल प्रोपेलर था (PHOTO-AajTak)

 28 जनवरी को कोलंबिया में एक Beechcraft-1900 यात्री विमान लापता हो गया. काफी मशक्कत के बाद भी इस विमान को ढूंढा नहीं जा सका था. 2 क्रू मेंबर समेत 15 लोगों को लेकर उड़ रहे इस विमान में कोलंबिया के एक सांसद डायोजीन्स क्विनटेरो (Diogenes Quintero) और आने वाले चुनावों में खड़े होने वाले एक कार्लोस सालसेडो (Carlos Salcedo) उम्मीदवार भी थे. सर्च ऑपरेशन अब भी तलाश जारी है लेकिन विमान का मलबा नहीं मिला है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार रोहित शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक विमान नंबर NSE 8849 ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी. लेकिन लैंड होने से लगभग 11 मिनट पहले इसका संपर्क, ग्राउंड से टूट गया. कोलंबियाई विमानन अधिकारियों और वहां की सरकारी एयरलाइन SATENA के अनुसार, विमान का आखिरी रडार कॉन्टैक्ट तब हुआ था, जब वह 'कैटटुम्बो' (Catatumbo) क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा था. इसके बाद विमान अचानक रडार से गायब हो गया. गौर करने वाली बात है कि लापता हुए विमान को भी SATENA ही ऑपरेट करती है.

flight radar columbia plane crash
फ्लाइट रडार के मुताबिक विमान का रडार संपर्क टूट गया था (PHOTO-Flight Radar)

विमान के रडार से गायब होने के बाद अधिकारियों ने उस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. अधिकारियों ने अंदाजा लगाया कि विमान इसी इलाके में होना चाहिए. क्योंकि आखिरी बार रडार पर विमान को वहीं देखा गया था. कोलंबियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी की टीम अब मलबे की जांच कर रही है. प्लेन के मलबे, उपकरणों और फ्लाइट डेटा के आधार पर ये चेक किया जा रहा है कि क्रैश का कारण क्या था. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तकनीकी खराबी या खराब मौसम को लेकर कोई पुख्ता जानकारी साझा नहीं की गई है.

Advertisement

(यह भी पढ़ें: जिस विमान में अजित पवार की मौत हुई उसके मालिक ने पायलट पर बड़ा दावा कर दिया)

कोलंबियन एयरोस्पेस फोर्स और सिविल एविएशन अथॉरिटी और दुर्घटना जांच निदेशालय ने उस इलाके में खोज और बचाव प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया है. परिजनों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर (601) 919 3333 भी जारी किया गया है. लेकिन अभी तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. येे प्लेन कुकुटा इलाके में क्रैश हुआ है. कुकुटा एक पहाड़ी इलाका है. लिहाजा वहां का मौसम बहुत तेजी से बदलता रहता है. साथ ही इस इलाके के कुछ हिस्सों पर कोलंबिया के सबसे बड़े गुरिल्ला ग्रुप, नेशनल लिबरेशन आर्मी (ELN) का कंट्रोल है. सरकार ने प्लेन को खोजने और शवों की तलाश के लिए एयरफोर्स को लगाया है.

वीडियो: Ajit Pawar Plane Crash: विमान हादसे पर फ्लाइट अटेंडेंड पिंकी माली के पिता ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement