The Lallantop

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया के सौ से ज्यादा पायलटों ने बीमारी की छुट्टी ले ली थी

हादसे के बाद 100 से ज्यादा पायलटों ने बीमारी का हवाला देते हुए ड्यूटी से छुट्टी ली थी. हालांकि सरकार ने इसे मामूली वृद्धि करार दिया है. सिविल एविएशन मंत्रालय ने 24 जुलाई को संसद को बताया कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के चार दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने बीमारी की वजह से छुट्टी ली थी.

Advertisement
post-main-image
हादसे के बाद कुछ पायलटों ने बीमारी का हवाला देते हुए ड्यूटी से छुट्टी ली. (फोटो- PTI)

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद एयर इंडिया के पायलटों की सिक लीव में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. ये जानकारी भारत सरकार ने लोकसभा में दी है (Pilots  sick leaves after Air India crash). जानकारी के मुताबिक 16 जून को 61 कमांडर्स ने ‘बीमार’ होने का दावा कर छुट्टी ले ली थी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद 100 से ज्यादा पायलटों ने बीमारी का हवाला देते हुए ड्यूटी से छुट्टी ली थी. हालांकि सरकार ने इसे मामूली वृद्धि करार दिया है. सिविल एविएशन मंत्रालय ने 24 जुलाई को संसद को बताया कि अहमदाबाद प्लेन हादसे के चार दिन बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने बीमारी की वजह से छुट्टी ली थी.

मंत्री ने बताया कि 16 जून को छुट्टी मांगने वाले कुछ पायलटों में से 61 सीनियर पायलट थे. संसद में मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा,

Advertisement

“इसके अलावा मेंटल हेल्थ की मॉनिटरिंग के लिए FTO (Flying Training Organisations), AAI जैसे संगठनों को अपने कर्मचारियों के लिए एक पीयर सपोर्ट प्रोग्राम (PSP) लागू करने की भी सलाह दी गई. जिससे फ्लाइट क्रू और ATCOs को किसी भी समस्या को पहचानने, उसका सामना करने और उस पर काबू पाने में सहायता और सहयोग प्रदान किया जा सके."

मुरलीधर मोहोल ने एक अन्य जवाब में बताया कि वर्तमान में मंत्रालय के पास विमान दुर्घटना के कारण सिविलियन्स को हुए नुकसान के मुआवजे से संबंधित कोई पॉलिसी नहीं है. एविएशन सेफ्टी से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि पिछले तीन सालों में 58 ऐसे मामले सामने आए हैं. ये घटनाएं खराब मौसम, टेक्निकल दिक्कतें, पक्षियों के टकराने आदि जैसे कारणों से हुई हैं.

बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रहा था. 12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद ये विमान एक हॉस्पिटल की बिल्डिंग से टकरा गया. इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई थी. इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे और 19 लोग ग्राउंड पर मारे गए थे. फ्लाइट में मौजूद एक यात्री दुर्घटना में बच गया था.

Advertisement

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृतकों के परिजनों को गलत शव मिले?

Advertisement