The Lallantop

एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बीच आसमान में गड़बड़ाया, Hong Kong फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Air India की फ्लाइट AI-315 ने सोमवार 16 जून की सुबह Hong Kong से New Delhi के लिए रवाना हुई थी. विमान का टेक ऑफ तो सही रहा. लेकिन बीच रास्ते में उसमें किसी तकनीकी खामी का पता चला. सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, पायलट ने विमान को वहीं ले जाने का फैसला किया जहां से वह उड़ा था.

Advertisement
post-main-image
हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रहा था विमान. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अमित भारद्वाज

Air India के एक और विमान में तकनीकी ख़राबी की बात सामने आई है (Air India Flight Technical Fault). इसकी वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. Air India का यह विमान Hong Kong से New Delhi आ रहा था. लेकिन बीच रास्ते में पायलट को विमान में तकनीकी ख़राबी का पता चला. इसके बाद विमान बीच रास्तेे से ही Hong Kong लौट गया. यहां विमान की Emergency Landing कराई गई. उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. दिलचस्प बात यह है कि एयर इंडिया का यह विमान भी Boeing द्वारा बनाया 787-8 ड्रीमलाइनर था.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट AI315 ने सोमवार 16 जून की सुबह हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. विमान का टेक ऑफ तो सही रहा. लेकिन बीच रास्तेे में उसमें किसी तकनीकी खामी का पता चला. सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, पायलट ने विमान को वहीं ले जाने का फैसला किया जहां से वह उड़ा था. विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के बाद उसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह लैंडिंग गियर? पायलट की गलती बताने वालों पर एक्सपर्ट क्या बोले?

Advertisement

ऑनलाइन ट्रैकर फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों से पता चला कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने उड़ान भरने के 90 मिनट के अंदर हांगकांग एयरपोर्ट पर वापस आ गया. वहीं, लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और केबिन क्रू के सदस्यों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला गया. फिलहाल एयर इंडिया ने तकनीकी समस्या या उड़ान के फिर से शुरू किए जाने के बारे में कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः मेडे, मेडे, मेडे बोला... पायलट के पास इतना ही कहने का वक्त था, पर ये होता क्या है?

बीते दिनों अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया विमान टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था. यह विमान भी बोइंग द्वारा बनाया गया 787-8 ड्रीमलाइनर था. विमान में कुल 242 लोग सवार जिनमें से एक को छोड़कर सबकी मौत हो गई थी. कुल 279 लोगों की जान गई थी. इनमें पांच MBBS छात्र भी शामिल हैं.

Advertisement
एयर इंडिया ने क्या कहा?

16 जून 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला AI315 विमान तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हांगकांग वापस आ गया. विमान ने सुरक्षित रूप से हांगकांग में लैंड किया. एहतियात के तौर पर उसकी जांच की जा रही है. एयर इंडिया के मुताबिक यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बनाई गई है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि वो इस अप्रत्याशित दिक्कत के कारण होने वाली असुविधा को कम करने के लिए यात्रियों को सभी जरूरी ऑन-ग्राउंड मदद दे रहे हैं.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लॉरेंस की मां ने क्या बताया है?

Advertisement