The Lallantop

एयर इंडिया वालों का चेक-इन सिस्टम रात गड़बड़ाया था, अब ठीक है, अब पता चला हुआ क्या था

Air India Check in System Glitch: सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह समस्या हुई थी. तकरीबन 45 मिनट तक समस्या बरकरार थी. सूत्रों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस को भी इसकी वजह से ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
post-main-image
तकनीकी खराबी के कारण काफी देर तक फ्लाइट्स की चेक इन सर्विस प्रभावित रही. (Photo: File/AFP)

एयर इंडिया और कुछ अन्य एयरलाइंस के चेक इन सिस्टम में मंगलवार, 2 दिसंबर की शाम को तकनीकी खराबी आ गई थी. इसकी वजह से काफी देर तक यात्रियों को फ्लाइट के लिए चेक इन करने में समस्या आ रही थी. एयर इंडिया ने बताया कि एक थर्ड पार्टी सिस्टम में दिक्कत की वजह से चेक इन सिस्टम पर असर पड़ा था. हालांकि, कुछ देर बाद तकनीकी दिक्कत को ठीक कर लिया गया और वापस से ऑपरेशन सामान्य हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एयर इंडिया ने मंगलवार की रात 9:49 बजे एक्स पर एक पोस्ट करते हुए बताया,

एक थर्ड-पार्टी सिस्टम में दिक्कत की वजह से कई एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम पर असर पड़ रहा है. इस वजह से एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस की फ्लाइट्स में देरी हो रही है. एयरपोर्ट की टीमें सभी पैसेंजर्स के लिए आसान चेक-इन एक्सपीरियंस सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं. सिस्टम धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन कुछ फ्लाइट्स में देरी जारी रह सकती है.

Advertisement

इसके बाद एयरलाइन ने रात 10.49 बजे अपडेट देते हुए बताया,

थर्ड पार्टी सिस्टम पूरी तरह से ठीक हो गया है, और सभी एयरपोर्ट पर चेक-इन नॉर्मल तरीके से काम कर रहा है. हमारी सभी फ्लाइट्स शेड्यूल के हिसाब से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया का ये विमान बिना सर्टिफिकेट उड़ता रहा, DGCA ने जांच शुरू की

Advertisement
क्या हुआ था?

NDTV ने एयरलाइंस के सूत्रों के हवाले से बताया कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण यह समस्या हुई थी. तकरीबन 45 मिनट तक यह समस्या बरकरार थी. सूत्रों के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस को भी इसकी वजह से ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बताया जा रहा है कि यह समस्या एमेडियस नाम के सॉफ्टवेयर में स्लोडाउन आ जाने के कारण हुई थी. मालूम हो कि सभी एयरलाइंस अपने अलग-अलग सिस्टम्स को मैनेज करने के लिए थर्ड पार्टी सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं. एमेडियस भी ऐसा ही सॉफ्टवेयर है, जो कि एयरलाइंस की बुकिंग, रिजर्वेशन, इन्वेंट्री और डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम में इस्तेमाल होता है. यह सॉफ्टवेयर अपने ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (GDS) और अपने IT सॉल्यूशंस के लिए जाना जाता है.

वीडियो: 'पायलट को दोष नहीं दिया जा सकता...', एयर इंडिया प्लेन क्रैश पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Advertisement