The Lallantop

बस-टैंकर में टक्कर, यात्री दर्द से कराहते रहे, पब्लिक रिफाइंड ऑयल लूटने में जुटी रही

Agra-Lucknow Expressway पर बस और टैंकर में टक्कर के बाद रिफाइंड तेल लूटने की होड़ मच गई. कई लोग बाइक पर रखकर भी तेल ले जाते दिखे. इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

Advertisement
post-main-image
रिफाइंड तेल टैंकर से तेल लूटने के लिए भारी भीड़ उमड़ आई. (एक्स)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर एक बस और रिफाइंड तेल टैंकर में टक्कर हो गई. इस टक्कर में बस सवार कई लोग घायल हो गए. लेकिन घायलों को बचाने के बजाय लोग बाल्टी और ड्रम लेकर तेल लूटने के लिए टूट पड़े. जिसके हाथ जो बर्तन आया उसी में भरकर तेल ले जाने लगा. कुछ लोग तो 50-50 लीटर का ड्रम लेकर पहुंच गए. भीड़ बढ़ने के बाद लोगों में मारामारी मच गई. कई लोग रिफाइंड तेल में सन गए. बच्चे भी इस लूट का हिस्सा बनते दिखे. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसने भीड़ को भगाया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और बाकी बचे यात्रियों को दूसरी गाड़ी में बिठाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना किया. इस हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद किसी शख्स ने तेल लूटने का वीडियो बना लिया. और सोशल मीडिया पर डाल दिया. जो कि अब वायरल हो रहा है.

ये दुर्घटना 19 मार्च की सुबह सात बजे के आसपास हुआ. यात्रियों से भरी हुई एक बस लखनऊ की तरफ से आ रही थी. फतेहाबाद के पास ड्राइवर को झपकी आ गई. जिसके चलते बस ने आगे जा रही रिफाइंड से भरे टैंकर में टक्कर मार दी. टक्कर में बस का अगला और टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद टैंकर के पीछे से रिफाइंड तेल की धार निकलने लगी. 

Advertisement

टैंकर से रिफाइंड गिरने की सूचना मिलते ही बाल्टी और डिब्बा लेकर भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए. और फिर उनमें रिफाइंड लूटने की होड़ मच गई. कई लोग बाइक पर रखकर भी तेल ले जाते दिखे. इस हादसे के बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

ये भी पढ़ें - काले सिर वाले अजगर को बच्चों ने 'रस्सी' बना डाला, स्किपिंग रोप खेलते वीडियो वायरल

इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. हालांकि FIR में रिफाइंड तेल लूटने का जिक्र नहीं है. लेकिन फतेहाबाद SP ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वीडियो: पेट्रोल ले जा रहा टैंकर पलटा, ईंधन लूटने पहुंचे लोग तभी हुआ विस्फोट, नाइजीरिया में 70 की मौत

Advertisement