The Lallantop
Logo

सेहत: ये गलती की तो कभी ठीक नहीं होगी घुटने की चोट

घुटने में लगी कुछ चोटें कभी ठीक नहीं होतीं.

Advertisement

एक बार घुटने में चोट लग जाए, तो क्या वो कभी ठीक नहीं होती? यही जानेंगे सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझेंगे कि क्या वाकई ऐसा होता है. अगर हां, तो क्यों. इसके क्या कारण हैं. ये भी पता करेंगे कि किस तरह की चोट गंभीर हो सकती है. अगर घुटने में चोट लग जाए, तो तुरंत क्या करना चाहिए? साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, किसी के याद करने पर आती हैं हिचकियां? दूसरी, बारिश के मौसम में फ्रिज हर दो हफ़्तों में क्यों साफ़ करें? वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement