पेट फूलने की समस्या का सबसे आसान तोड़ जानिए सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझिए कि खाने की किन चीज़ों से ब्लोटिंग होती है? यानी पेट फूलता है और गैस बनती है? ऐसा क्यों होता है? इसका इलाज क्या है और क्या सुबह गर्म पानी पीने से राहत मिलती है? इससे इतर, दो बातें और पता करिए. पहली, बाल इतनी जल्दी-जल्दी ऑयली क्यों हो जाते हैं? दूसरी, ग्रीन कॉफ़ी पीने के फ़ायदे क्या हैं? वीडियो देखें.
सेहत: पेट फूलता है? ये करिए, दिक्कत दूर हो जाएगी
ब्लोटिंग में गैस इकट्ठा होने की वजह से पेट फूल जाता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement