सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, बचपन में दूध पीने के फायदे क्या हैं. अगर बचपन में खूब दूध पिया है, तो क्या बुढ़ापे तक हड्डियां कमज़ोर नहीं होंगी. अगर बचपन में ज़्यादा दूध नहीं पिया, बड़े होने के बाद पीना शुरू किया तो क्या इससे हड्डियां दोबारा मज़बूत बन सकती हैं. साथ ही जानेंगे, हड्डियों को मज़बूत बनाने के लिए टिप्स. इससे इतर दो बातें और पता करेंगे. पहली, जापान में फ्लू बना महामारी! भारत को डरने की ज़रूरत? दूसरी, क्या है वायरल 30-30-3 रूल जो हाज़मा दुरुस्त कर देगा. वीडियो देखें.
सेहत: अगर बचपन में खूब दूध पिया है, तो क्या बुढ़ापे तक हड्डियां कमज़ोर नहीं होंगी?
बचपन में दूध पीने से हड्डियां मज़बूत रहती हैं. दिमाग का विकास होता है. इम्यूनिटी मज़बूत होती है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement