पड़ताल: क्या नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था?
बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में क्या कहा था?
Advertisement
इस चुनाव में एक शब्द की चर्चा खूब हुई. दो करोड़ जॉब. विपक्ष ने लगभग हर रैली में पीएम मोदी और बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा. चुनाव शुरू होने से पहले भी कांग्रेस ने हर साल दो करोड़ जॉब के वादे को पूरा नहीं कर पाने के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा. संसद से लेकर सड़क तक इसकी चर्चा हुई. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी रैलियों में बार-बार कहा कि पीएम मोदी ने दो करोड़ जॉब का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया. लगभग हर इंटरव्यू में पीएम मोदी से रोजगार के मुद्दे पर सवाल पूछे गए. उन्होंने अपने हिसाब से इसका जवाब भी दिया. लेकिन क्या वाकई में पीएम मोदी या बीजेपी ने हर साल दो करोड़ जॉब देने का वादा किया था. अगर वादा किया था तो कब किया था? आखिर 2 करोड़ जॉब की बात कहां से आई?
Advertisement
Advertisement