सोशल मीडिया पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा से जुड़ा एक वीडियो वायरल है. वीडियो में नीली शर्ट और खाकी पैंट पहने पांच लोग दिख रहे हैं. एक आदमी अपने एक हाथ में बॉल और दूसरे हाथ में माइक लेकर कुछ कह रहा है. अचानक बॉल उसके हाथ से नीचे गिर जाती है. ये देखकर एक दूसरा व्यक्ति बॉल उठाने के लिए झुकता है, लेकिन एक महिला उसे इशारा करके बॉल उठाने से मना कर देती है. अब इसी वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया पर यूज़र्स आरोप लगा रहे हैं कि नासा ने धरती पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो को अंतरिक्ष स्टेशन का वीडियो बताकर दुनिया के सामने पेश कर दिया.
पड़ताल: नासा के स्पेस स्टेशन में बॉल गिरने के वीडियो को फ़ेक बताता दावा गलत, पूरा सच कुछ और है
सोशल मीडिया पर वायरल है NASA का वीडियो
Advertisement
Advertisement
हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो नासा के स्पेस स्टेशन का ही है. ओरिजिनल वीडियो देखने पर पता चला कि वीडियो में कई बार माइक और बॉल को तैरते हुए देखा जा सकता है. देखिए पूरी सच्चाई इस वीडियो में.
Advertisement