पड़ताल: सोशल मीडिया पर दावा, 777888999 नंबर से कॉल आने पर मोबाइल में ब्लास्ट हो रहा है?
क्या 777888999 नंबर से आई कॉल आपकी जान ले सकती है?
‘दी लल्लनटॉप’ लोकसभा चुनाव में ग्राउंड रिपोर्ट के अलावा फेसबुक के साथ मिलकर देश के अलग-अलग इलाकों में फ़ेक न्यूज़ से बचने के लिए वर्कशॉप कर रहा है. लोगों से जान रहा है कि उन्हें किन ख़बरों के फ़ेक होने का शक है. इस कड़ी में हमारी टीम पहुंची दिल्ली. यहां ‘दी लल्लनटॉप’ के रिपोर्टर नीरज ने ऐसी ही वर्कशॉप की. वर्कशॉप अटेंड कर रहे चेतन को एक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं जिसमें दावा किया जा रहा है कि 777888999 से आने वाली कॉल से फोन में आग लग सकती है. और ये भी हो सकता है कि ब्लास्ट के बाद आपकी जान चली जाए. वीडियो में देखिए क्या है इस अफवाह की सच्चाई.