सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है. इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये मुम्बई की एक करोड़पति महिला के गले-सड़े शव की फोटो है. कहा जा रहा है कि ये तस्वीर मुंबई में रहने वाली आशा साहनी की है. इनका बेटा ऋतुराज साहनी अमेरिका में रहता है. जब वो भारत लौटा तो उसकी मां की मौत क़रीब 10 महीने पहले हो गई थी. अप्रैल 2016 में मां और बेटे की बात हुई थी. हमने इस खबर की पड़ताल की, देखिए वीडियो.