भारत ने 15 अगस्त 2020 को अपना 74वां स्वतंत्रता दिनस मनाया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि एक व्यक्ति के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और यूनिफॉर्म पहने एक व्यक्ति उसे कोड़े से मार रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह हैं जिन्हें कोड़े मारे जा रहे हैं. मैसेज वॉट्सएप के अलावा फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. इस फोटो के एक कोने पर एक अखबार की कटिंग भी लगी है. तस्वीर के साथ हिंदी में लिखा है, “भगत सिंह जी की कोड़े से मार खाते हुए ये दुर्लभ फोटो कभी अखबार में छपी थी। और हमको पढ़ाया जाता है कि हमें आजादी नेहरू और गांधी ने दिलाई थी।” हमने इस दावे की पड़ताल की. देखें वीडियो.
पड़ताल: दुर्लभ फोटो के नाम पर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच क्या है?
तस्वीर में कोड़े खाते दिख रहे व्यक्ति को लोग भगत सिंह बता रहे हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement