पड़ताल: मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय ने 'सच्चे भारतीयों' से जिस वीडियो को वायरल करने की अपील की वो कहीं और की है
तथागत रॉय ने दावा किया कि मुस्लिम युवाओं ने दिल्ली के ज़ाफ़राबाद इलाके में 'भारत मां की जय' कहने पर बुज़ुर्ग को पीटा है.
Advertisement
मेघालय के राज्यपाल तथागत रॉय ने एक वीडियो ट्वीट करके दावा किया है कि मुस्लिम युवाओं ने दिल्ली के ज़ाफ़राबाद इलाके में 'भारत मां की जय' कहने पर बुज़ुर्ग को पीटा है. लिखा है कि सच्चे भारतीय इसे वायरल क्यों नहीं कर रहे हैं. तथागत रॉय ने ये ट्वीट 22 दिसंबर को किया था. इसे अब तक 2100 बार री-ट्वीट किया जा चुका है. हमने इस वीडियो की पड़ताल की. देखिए वीडियो.
Advertisement
Advertisement