The Lallantop
Logo

पड़ताल: गोबर खाने वाले डॉ. मनोज मित्तल को इंफेक्शन होने का दावा गलत, जानिए सच

डॉक्टर से जुड़ा ये दावा इंटरनेट पर खूब वायरल है.

अब गाय का गोबर खाने वाले डॉक्टर से जुड़ा एक दावा इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वायरल दावे में दो तस्वीर हैं. पहली तस्वीर में एक शख़्स अस्पताल में लेटा दिखाई दे रहा है, तो दूसरी तस्वीर गोबर खाने वाले डॉक्टर की है. दावा है कि गोबर खाने से डॉक्टर साहब को पूरी बॉडी में इंफेक्शन हो गया. इसके बाद डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. डॉ. मनोज मित्तल फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं.