The Lallantop
Logo

पड़ताल: 'हाथरस वाली भाभी' नाम से चर्चा में आई ये महिला किसान प्रोटेस्ट में हैं या नहीं?

सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच जानिए.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं कि हाथरस कांड से चर्चित हुई जबलपुर की डॉ राजकुमारी बंसल अब किसान आंदोलन में भी हिस्सा ले रही हैं. सितंबर 2020 में हुए हाथरस कांड के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर राजकुमारी बंसल पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस पहुंचीं थीं. उस वक्त उन पर पीड़िता की भाभी के तौर पर मीडिया को बयान देने के आरोप लगे थे, जिसे उन्होंने खारिज किया था. उनके वहां जाने को लेकर खासा विवाद भी हुआ था. अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग डॉक्टर राजकुमारी का नाम किसान आंदोलन से जोड़ रहे हैं. हमने इस दावे की पड़ताल की, नतीजा  क्यान निकला, इस वीडियो में देखिए.