The Lallantop
Logo

पड़ताल: क्या वाराणसी में जो पुल गिरा, उसके ठेकेदार नितिन गडकरी के बेटे हैं?

कितना दम है इन दावों में?

वाराणसी में जहां के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वहां निर्माणाधीन पुल गिर गया. नीचे से गुजर रही गाड़ियों पर. जिसमें दबकर करीब 18 लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर ये प्रचारित किया जा रहा है कि ये पुल जो कंपनी बनवा रही थी वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेटे सारंग गडकरी की है. कंपनी का नाम चैतन्य कंस्ट्रक्शंस बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इसी कंपनी को इस पुल का ठेका मिला है. सच इस वीडियो में जानिए