हिमालया कंपनी का मुस्लिम मालिक नफरत फैला रहा है.ट्विटर यूज़र मोहन धर ने वायरल वीडियो ट्वीट
कर कैप्शन अंग्रेजी में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है- (आर्काइव
)
ये हिमालया कंपनी का मालिक है. एक मुस्लिम नफरत फैला रहा है और रिलायंस, जिओ और रामदेव के उत्पादों को RSS से जोड़कर इनका बहिष्कार करने के लिए कह रहा है. हिमालया आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स और दवाईयां बनाती है.
फेसबुक यूज़र्स भी वायरल वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.

फेसबुक पर वायरल वीडियो.
पड़ताल वायल दावे की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम भानु प्रताप सिंह है, जो पेशे से वकील हैं न कि हिमालया कंपनी के मालिक.
पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो के राइड साइड में सबसे ऊपर Times Express का लोगो दिखाई दिया. इसके बाद हमने 'times express boycott jio, boycott Patanjali' की-वर्ड्स लिखकर इंटरनेट पर सर्च किया. सर्च से हमें The Conspiracy यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लंबा वर्जन
मिला. 28 जनवरी 2020 को अपलोड हुए इस वीडियो में Anti CAA प्रोटेस्ट और Bhanu pratap singh का जिक्र है.
यहां से क्लू लेकर हमने एक बार फिर यूट्यूब पर की-वर्डस सर्च शुरू की. इसके बाद इंटरनेट पर हमें वायरल वीडियो का असली वर्जन
मिला. 25 जनवरी 2020 को अपलोड हुए इस वीडियो का टाइटल है-
हिंदुस्तानी कहना बंद करो - भानु प्रताप सिंह! CAA पर मुसलमानों के बीच मचाया तहलकावीडियो में 4 मिनट 37 सेकेंड से 6 मिनट 16 सेकेंड के बीच वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. वीडियो क्रे डिस्क्रिप्सन में भानु प्रताप सिंह को वकील बताया गया है न कि हिमालया कंपनी का मालिक.
कर वायरल वीडियो के फेक होने की पुष्टि की है.

हिमालया कंपनी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.
कौन है हिमालया कंपनी का मालिक? हिमालया कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी की स्थापना मोहम्मद मनल
ने साल 1930 में की थी. साल 1986 में मोहम्मद मनल की मृत्यु
हो गई थी. फिलहाल मेराज़ मनल
हिमालया कंपनी के चेयरमैन हैं. नतीजा हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ. वायरल दावे में मौजूद वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है. वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम भानु प्रताप सिंह है जो वकील के साथ राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष भी हैं. भानु प्रताप सिंह का हिमालया कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.