The Lallantop

"जब सरकार बदलेगी फिर...", इस वीडियो में राहुल गांधी हिंदुओं को नहीं किसी और को चेता रहे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा कि उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों पर निशाना साधा है.

Advertisement
post-main-image
राहुल गांधी का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल. (तस्वीर:Youtube/Rahul Gandhi)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां वे दो सप्ताह बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं. चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कह रहे हैं, “जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.” 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि राहुल ने 'हिंदू समुदाय के लोगों पर निशाना' साधा है कि वे सावधान रहें वर्ना बीजेपी के सत्ता में जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

फेसबुक यूजर अनिल कांत कुकरेती ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “राहुल खुद कैमरे पर मीडिया के सामने बोल रहे हैं कि हिंदुओं को सोचना चाहिए कभी न कभी तो बीजेपी की सरकार बदलेगी फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.”

Advertisement
राहुल गांधी के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
राहुल गांधी के वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

इसी तरह के दावे कई अन्य यूजर्स ने भी किए हैं जिन्हें आप यहां देख सकते हैं. 

पड़ताल

क्या राहुल गांधी ने असल में ये बातें हिंदुओं के खिलाफ कही थीं? वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को सर्च करने पर हमें खुद राहुल गांधी के ही ‘एक्स’ (ट्विटर) हैंडल से 29 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें मौजूद बैकग्राउंड और वायरल वीडियो में नज़र आ रहा बैकग्राउंड एक ही है. राहुल गांधी इस वीडियो में कह रहे हैं, 

“अगर ये इंस्टिट्यूशन अपना काम करते, अगर ED अपना काम करती, अगर CBI अपना काम करती, तो ये नहीं होता. जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी. और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा.” 

Advertisement

अब यहां दो बातें सामने आईं. पहली कि राहुल गांधी का वायरल वीडियो असल में 6 महीने पुराना है. यानी लोकसभा चुनाव से पहले का है. दूसरी बात, राहुल गांधी ने अपने वीडियो में हिंदुओं को लेकर कुछ नहीं बोला है. उनका निशाना CBI और ED के काम करने के तरीके पर था.

असल वीडियो हमें राहुल गांधी के YouTube चैनल पर भी मिला, जिसे 15 मार्च, 2024 को undefinedकिया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है. राहुल महाराष्ट्र के ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. यहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में ईडी और सीबीआई पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अपनी बात रखी थी. इस हिस्से को 18 मिनट 37 सेकेंड से देखा जा सकता है.  

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के वीडियो का स्क्रीनशॉ
राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट

कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें राहुल गांधी का यह बयान कई मीडिया रिपोर्ट में भी मिला. संस्थानों ने राहुल के इस बयान को छापा जब राहुल ने 29 मार्च को ट्वीट किया था. दरअसल, 29 मार्च को आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस पार्टी को एक नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्होंने जांच एजेंसियों के लिए यह ट्वीट किया था.

नतीजा

कुल मिलाकर, राहुल गांधी का 6 महीने पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. राहुल ने यह बात हिंदुओं के संदर्भ में नहीं बल्कि ED और CBI को लेकर कही थी.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: बांग्लादेश में 'मुस्लिम छात्र' ने हिंदू शिक्षक से जबरन इस्तीफा लिया? वायरल वीडियो का फैक्ट चैक

Advertisement