The Lallantop

मुस्लिम देश ने पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनवाकर लगवाई?

BJP के एक नेता ने दावा किया है कि सऊदी अरब में मोदी की सोने की मूर्ति बनाई गई है

Advertisement
post-main-image
मोदी की सऊदी अरब में गोल्डन स्टैच्यू बनाए जाने का दावा वायरल. (तस्वीर:ट्विटर@Vijendrasdia)
दावा

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मूर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि पीएम की प्रतिमा की एक प्रदर्शनी लगी हुई है. वायरल वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम देश सऊदी अरब ने भारत के पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनवाकर लगवा दी. मध्य प्रदेश के एक भाजपा नेता ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

BJP नेता ने दावा करते हुए लिखा है,

‘बहुत चर्चा में है, सऊदी अरब में बनाई हुई मोदी जी की सोने की मूर्ति.’

Advertisement

(पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.)

एक अन्य ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लोगोंकी मोम से मूर्तियां बनती हैं, लेकिन मुस्लिम देश सऊदी अरब में मोदी की सोने की मूर्ति बनाकर लगवा दी और यहां के देशद्रोही लोगों को मिर्ची लग रही है.

Advertisement
पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. पीएम मोदी की सोने की मूर्ति सऊदी अरब ने नहीं बनवाई है.

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमें एक जगह ‘Veli Belly’ लिखा नज़र आया. इसे हमने गूगल पर सर्च किया. हमें ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर 20 जनवरी, 2023 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक, सूरत के एक ज्वैलर्स ने 156 ग्राम की पीएम नरेंद्र मोदी की सोने की एक प्रतिमा बनाई. रिपोर्ट में बताया गया कि इसे बनाने वाले सूरत के एक व्यापारी बसंत बोहरा हैं. वे पिछले 20 सालों से ‘वेली बेली’ ब्रांड की ‘राधिका चेन्स’ नाम की कंपनी चला रहे हैं. मूर्ति की लंबाई 4.5 इंच है और चौड़ाई 3 इंच है और ये 18 कैरेट सोने की बनी है.  

इसके अलावा हमें ‘दैनिक भास्कर’ की 14 जनवरी को छपी एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो का हिस्सा मिला. इस रिपोर्ट में बताया गया, “पीएम मोदी की मूर्ति का वीडियो दो दिन पहले हुई बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी का है. जहां मोदी की सोने की मूर्ति घूमती हुई दिख रही है.”

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट.

‘एबीपी न्यूज’ पर 21 जनवरी, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसके अनुसार, बसंत बोहरा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत की खुशी में यह मूर्ति बनाई है. रिपोर्ट में बताया गया कि पीएम की मूर्ति को बनाने में करीब दो दर्जन लोगों की एक टीम तीन महीने तक लगी थी.

‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पुष्टि के लिए राधिका चेन्स के मालिक बसंत बोहरा से संपर्क किया. उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया. बसंत ने हमें बताया,

“हमने पिछले साल पीएम मोदी की सोने की मूर्ति बनवाई थी. यह हमने बीजेपी को गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद बनवाई थी. इसके बाद हमने इसे ‘कला मंदिर ज्वैलर्स’ के मिलन शाह को 11 लाख रुपये में बेच दिया था.”  

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. पीएम नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति को सऊदी अरब में नहीं बनाया गया था. इसे सूरत के एक व्यापारी बसंत बोहरा की टीम ने बनाया है.


पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: शाहरुख की फिल्म देखकर निकली महिला, 'जवान' की खूब बुराई की, सच ये निकला

Advertisement