The Lallantop

NASA के नाम पर वायरल चंद्रयान-3 की मून लैंडिंग के वीडियो में बड़ा 'झोल' मिला

लोग कह रहे हैं कि नासा ने भी चंद्रयान-3 की लैंडिंग का एक वीडियो जारी कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
नासा ने चंद्रयान का वीडियो जारी किया है ? (तस्वीर: ट्विटर, तस्वीर: नासा)

चंद्रयान-3 की चांद पर हुई सफल लैंडिंग के बाद देशभर में जश्न जैसा माहौल है. लेकिन इस जश्न को फीका कर रहे हैं फर्जी दावे, वीडियो और तस्वीरें. बुधवार को हुई सॉफ्ट लैंडिंग के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें एक रोवर चांद की सतह पर लैंड करता नज़र आ रहा है. वीडियो को शेयर कर कहा जा रहा कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA (NASA) ने भी चंद्रयान की लैंडिंग का वीडियो जारी किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है दावा?

वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा कि NASA ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग का वीडियो जारी किया है. ट्विटर यूजर (X) साक्षी गुप्ता ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 

“NASA के द्वारा जारी चंद्रयान की लैंडिंग का वीडियो.”

Advertisement

कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को ट्विटर (X) पर शेयर करते हुए इसे NASA द्वारा जारी किया गया वीडियो बताया है.

कई फेसबुक यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर करके इसे NASA द्वारा जारी किए जाने का दावा किया है. 

Advertisement
फेसबुक पर भी इसे NASA के सौजन्य से शेयर किया जा रहा है.  (तस्वीर श्रोत: फेसबुक/
rambabu.dwivedi)
पड़ताल

हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें इस दौरान ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें NASA द्वारा चंद्रयान-3 की लैंडिंग का वीडियो जारी करने की बात छपी हो. इसके अलावा, NASA के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस तरह का कोई वीडियो नज़र नहीं आया.

वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें Hazegrayart के यूट्यूब चैनल पर 20 जुलाई 2023 को अपलोड किया गया एक मिला. इसमें वायरल वीडियो मौजूद है, जिसके टाइटल में लिखा है, “Apollo 11 Moon Landing.” यह वीडियो लगभग एक महीना पहले यूट्यूब पर शॉर्ट डाला गया था और इसको अब तक 65 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Hazegrayart के यूट्यूब चैनल पर 20 जुलाई को अपलोड की गई वीडियो.

हमें इस यूट्यूब चैनल को खंगालने पर जून 2021 में अपलोड किया गया एक मिला. इसमें करीब 40 सेकेंड से वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है. वीडियो का टाइटल है- अपोलो 11 की चांद पर लैंडिंग, स्पेस की दुनिया में एक ऐतिहासिक घटना. इस चैनल पर स्पेस एक्सप्लोरेशन से जुड़े कई और ऐसे वीडियो मौजूद है. इनमें से हमें ऐसे कई वीडियो दिखे जोकि एनिमेशन की मदद से बनाए गए हैं.

वायरल वीडियो करीब दो साल से यूट्यूब पर मौजूद है.  (तस्वीर: Youtube/Hazegrayart)

इससे स्पष्ट है कि वायरल वी़डियो करीब दो साल से अधिक पुराना है. इसका चंद्रयान-3 की हुई हालिया लैंडिंग से कोई संबंध नहीं है.

पड़ताल के दौरान हमने ‘Hazegrayart’ के बारे में गूगल सर्च किया. हमें रोमानिया की टेक-ऑटो से जुड़ी न्यूज वेबसाइट AutoEvaluation पर अगस्त 2022 में छपी एक रिपोर्ट मिली. यह रिपोर्ट Hazegrayart द्वारा बनाए गए एक undefined के बारे में है. रिपोर्ट में उन्हें एक एनिमेशन स्पेशलिस्ट बताया गया है.

Autoevolution ने अपनी रिपोर्ट में Hazegrayart को एनिमेशन स्पेशलिस्ट बताया है.

हमने वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए Hazegrayart से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.

नतीजा

इस तरह हमारी पड़ताल में दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो चंद्रयान-3 की लैंडिंग का नहीं है. यह वीडियो दो साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है और हो सकता है एनिमेटिड हो.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: पड़ताल: चंद्रयान 3 ने लैंडिंग से पहले पृथ्वी की ये तस्वीर भेजी? BJP नेता शेयर कर क्यों घिर गए?

Advertisement