The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi next cm rekha gupta old tweet viral personal attack on arvind kejriwal

दिल्ली की सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता को भी अपने ये पुराने Tweet शायद पसंद ना आएं!

Delhi की मुख्यमंत्री बनने जा रहीं Rekha Gupta के कुछ पुराने एक्स पोस्ट वायरल हैं. इन पोस्ट्स में उन्होंने AAP के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
delhi cm rekha gupta arvind kejriwal aap bjp
रेखा गुप्ता 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगी. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
20 फ़रवरी 2025 (Published: 09:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी ने 19 फरवरी की रात  रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) को दिल्ली (Delhi New CM) का नया सीएम घोषित किया.  जैसे ही उनका नाम मुख्यमंत्री के लिए घोषित किया गया. उनके पुराने पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इनमें उन्होंने AAP के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. हालांकि ये पोस्ट अब डिलीट कर दिए गए हैं. लेकिन उनके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं.

रेखा गुप्ता के साल 2016 और 2019 में किए कुछ एक्स पोस्ट अब वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट्स में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए व्यक्तिगत हमले किए थे. 14 मार्च 2019 को मनोज तिवारी के एक पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए रेखा गुप्ता ने लिखा, 

दिल्ली तेरे बाप की नहीं है जो तू यहां मुख्यमंत्री बन कर बकवास कर रहा है.

rerefeer
एक्स

इसके अलावा रेखा गुप्ता का 4 अक्तूबर 2016 का भी एक एक्स पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन मनाए जाने को लेकर बेहद व्यक्तिगत टिप्पणी की थी.

 

tgrtrtgrrtf
एक्स

रेखा गुप्ता के एक्स प्रोफाइल से ये पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके पोस्ट के स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं. AAP नेता और द्वारका के पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने इन पोस्ट्स को लेकर रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री महोदया से मिलिए, यही तो संस्कार और योग्यता दिया है इनकी पार्टी ने, रक्षा करना प्रकृति अब दिल्ली का, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी की मुख्यमंत्री महोदया की यह भाषा  है.

कौन हैं रेखा गुप्ता?

मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले तक रेखा गुप्ता BJP का बड़ा नाम नहीं थीं. हालांकि ऐसा नहीं है कि पार्टी ने उन्हें मौके नहीं दिए. रेखा को 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से चुनाव में उतारा गया. लेकिन वो दोनों चुनाव हार गईं. 2023 में उन्हें शैली ओबरॉय के खिलाफ मेयर के चुनाव में भी उतारा गया. वहां भी रेखा को निराशा हाथ लगी. पर किसे पता था दो साल पहले जो मेयर का चुनाव नहीं जीत पाईं, वही रेखा दिल्ली की सत्ता के शीर्ष पर काबिज हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें - रेखा गुप्ता कैबिनेट: प्रवेश वर्मा, आशीष सूद और कपिल मिश्रा, दिल्ली की नई कैबिनेट की लिस्ट अब ऑफिशियल है

जिस दिल्ली पर अब रेखा 'राज' शुरू होने जा रहा है, वहां वे दो साल की उम्र में आई थीं. पैतृक परिवार हरियाणा के जींद से जुड़ा है. 1976 में उनका परिवार दिल्ली आ गया. यहीं उनकी पूरी शिक्षा हुई. वहीं राजनीतिक यात्रा 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से शुरू हुई. कॉलेज के दिनों से ही रेखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गई थीं. 1996-97 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं और छात्र हितों से जुड़े मुद्दे सक्रिय रूप से उठाए.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली CM पद के लिए कैसे तय हुआ रेखा गुप्ता का नाम?

Advertisement