
वर्कशॉप अटेंड कर रही आंचल को एक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहती हैं
वर्कशॉप अटेंड कर रही आंचल को एक ख़बर पर शक था. वो एक वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहती हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं पास करने वाले छात्रों को पीएम मोदी की ओर से फ्री में लैपटॉप बांटा जा रहा है. आंचल चाहती हैं ‘दी लल्लनटॉप’ इस ख़बर की पड़ताल करे और उन तक सच पहुंचाए. हम इस खबर की पड़ताल पहले ही कर चुके हैं, चूंकि आंचल को शक है, इसलिए हम दोबारा जानकारी शेयर कर रहे हैं.
दावा
कई वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों पर मोदी फ्री लैपटॉप योजना के बारे में बताया गया है. दावा किया जा रहा हैमोदी सरकार की ओर से छात्रों के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. मोदी लैपटॉप योजना की शुरुआत छात्रों को अच्छी शिक्षा देने और तकनीक रूप से साक्षर बनाने के लिए की गई है. यह योजना 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए है. फ्री में लैपटॉप पाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

पड़ताल
इस तरह की कुछ खबरों के साथ लिंक भी दिया गया है. इनमें से कई लिंक खुलते हैं. कई लिंक नहीं खुलते हैं. हमने इसकी पड़ताल शुरू की. पता चला कि यह दावा नया नहीं है. 2017 से ही इस तरह के दावे किए जा रहे हैं. हर साल वर्ष बदल-बदल कर इस तरह के दावे किए जाते रहे हैं.# हमने दिए गए लिंक पर क्लिक किया. देखा तो मोदी की फोटो और उनका साइन था. एक लैपटॉप बना था. मोदी विक्ट्री का साइन दिखा रहे थे. लिखा था, युवाओं के लिए सुनहरा मौक़ा, मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त में लैपटॉप दिया जा रहा है. आज ही लैपटॉप बुक करा लें.

#नीचे एक फॉर्म जैसा था. उसमें नाम पूछा गया था. स्टेट का पता भी मांगा जा रहा था. ये भी पूछा जा रहा था कि किस ब्रांड का लैपटॉप चाहिए.

# हमने Next बटन पर क्लिक किया. अंदर एक और पेज खुला, लेकिन लैपटॉप दूर-दूर तक नहीं दिख रहा था. अब इनवाइट और ऑर्डर का ऑप्शन आ रहा था. हम ऑर्डर करने लगे.

# पर ये कहा जाने लगा कि 15 लोगों को इनवाइट करो.

लगता है ये वेबपेज फोन वालों के लिए बनाया गया है. लैपटॉप पर तो कुछ हुआ नहीं. आगे क्लिक करने पर. ऐसा पेज खुल गया.

#लेकिन साइट ने क्लिक को शेयर मान लिया. हर क्लिक को एक शेयर गिनते गए.

#जब पंद्रह बार ऐसा हुआ तो बताया गया कि आपका ऑर्डर मिल गया है. ऑर्डर नंबर भी दे दिया गया. इसके बाद कहा गया कि नीचे लिंक पर क्लिक करो App डाउनलोड करो. तभी अपना एड्रेस डाल सकोगे.
# कई वीडियो में तमाम तरह के दावे किए गए हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भी दिए गए हैं. लेकिन ये लिंक नहीं खुलते.
नतीजे
‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में नतीजा निकला कि दावा फर्जी है. सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है.अगर आपको किसी ख़बर पर शक हो तो हमें लिखें. हमारा पता है
PADTAALMAIL@GMAIL.COM
पड़ताल: गांव में आए कांग्रेस नेता से ग्रामीणों ने सवाल पूछे तो हाथ जोड़ चल दिए