The Lallantop

पड़ताल: जोधपुर के उम्मेद पैलेस के नाम पर वायरल हो रहे वीडियो का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर वायरल है लाइटिंग का खूबसूरत वीडियो.

Advertisement
post-main-image
दावा- सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहे टॉवर को जोधपुर का उम्मेद पैलेस बताया जा रहा है.
दावा सोशल मीडिया पर एक मीनार का वीडियो वायरल है. मीनार में खूबसूरत लाइटिंग की गई है. आसपास खड़ी भीड़ लाइटिंग को देख रही है. दावा किया जा रहा है कि ये जयपुर का उम्मेद भवन पैलेस है. फेसबुक यूज़र Sajid Shaikh Chinchani ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है-
"यह जोधपुर का उम्मेद पैलेस किला है इसकी लाइटिंग देखिए लगेगा जैसे गुंबद गिर रहा है ।"
 
(आर्काइव लिंक) एक और फेसबुक यूज़र Mr.Kushwaha ने वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए यही दावा किया है.
(आर्काइव लिंक) इसी तरह के बाकी दावे आप यहां और यहां भी देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक) (आर्काइव लिंक)

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो तुर्की के शहर इस्तांबुल के गलाटा टॉवर का है. वीडियो को फ्रेम में बांटने के बाद रिवर्स सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. इस वीडियो को 30 अप्रैल 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक़, ये वीडियो इस्तांबुल के गलाटा टॉवर का है. गलाटा टॉवर पर हो रहे इस खूबसूरत लाइटिंग शो को क्रीम स्टूडियो नाम की कंपनी ने आयोजित किया था.
() वायरल वीडियो हमें इस्तांबुल मेट्रोपोलिटन म्युनिसिपैलिटी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी मिला. इस वीडियो को 2 मई 2018 को अपलोड किया गया है. (आर्काइव लिंक) हमने जोधपुर के 5 सितारा होटल उम्मेद भवन पैलेस की वेबसाइट पर होटल की तस्वीरों को भी देखा. वहां हमें कहीं भी इस तरह का कोई टॉवर नहीं मिला. (आर्काइव लिंक) साफ़ तौर पर कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो जोधपुर का नहीं, तुर्की के इस्तांबुल शहर का है.

नतीजा

हमारी पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल एक मीनार पर लाइटिंग की खूबसूरत वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. वायरल वीडियो राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस का नहीं है. वायरल वीडियो तुर्की के इस्तांबुल में स्थित गलाटा टॉवर का है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement