The Lallantop

फिलिस्तीनी पिता ने अपनी बेटी को इज़रायली धमाकों से निपटने के लिए मुस्कुराने की सलाह दी?

Israel-Hamas जंग के बीच वायरल वीडियो में एक बाप-बेटी गोलियों की आवाज के बीच हंसते हुए नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (तस्वीर/ट्विटर@Planetreporthq)
दावा:

इज़रायल और हमास (Israel Hamas) के बीच जारी जंग को करीब 15 दिन बीत गए हैं. इस जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इस युद्ध से संबंधित कई वीडियो और तस्वीरे वायरल हुई हैं. इसी बीच एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति एक छोटी बच्ची के साथ हंसते हुए फ्रेम में नज़र आ रही है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा है कि इसमें बाप और बेटी हैं. दावा है कि वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति फिलिस्तीनी है जो अपनी बेटी को इज़रायली एयरस्ट्राइक के धमाके की आवाज का डर कम करने के लिए मुस्कुराते रहने की सलाह दे रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एक फिलिस्तीनी पिता अपनी बेटी का डर कम करने के लिए कह रहा है कि जब भी वो इज़रायली हवाई हमले की आवाज़ सुनें तो मुस्कुराए.”  

Advertisement


इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है.

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला.

Advertisement

सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया. हमें ‘WION’ न्यूज की वेबसाइट पर 28 फरवरी 2020 को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति अब्दुल्ला अल-मुहम्मद है और उसमे अपनी तीन साल की बेटी सलवा के साथ  एक वीडियो पोस्ट किया था. यह वीडियो इंटरनेट पर उस वक्त काफी वायरल हुआ था.

हमें ‘गार्डियन’ (The Guardian) के यूट्यूब चैनल पर फरवरी 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. इसमें भी वायरल वीडियो का हिस्सा मौजूद है. यहां बताया गया है कि एक सीरियन पिता ने अपनी बेटी को हंसते खेलते बम धमाकों से निपटना सीखा रहा है. वीडियो में अब्दुल्ला मोहम्मद और उनकी तीन साल की बेटी सलवा को सीरिया के इदलिब में हो रही गोलाबारी की आवाज पर हंसते हुए सुना जा सकता है. वीडियो में मौजूद सबटाइटल में देखा जा सकता है कि सलवा के पिता धमाके की आवाज पर उससे पूछते हैं कि क्या यह ‘जेट’ है या ‘एक्सपलोजन’, जिसपर सलवा जवाब देती है, ‘बम'. 

The Guardian के यूट्यूब चैनल का स्क्रीनशॉट.

इसके अलावा ‘बीबीसी’ की मार्च 2020 में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि सलवा और उसके पिता का वीडियो वायरल होने के एक सप्ताह बाद तुर्किए की सरकार ने इसका संज्ञान लिया. सलवा और उसके पूरे परिवार को तुर्किए में सुरक्षित पहुंचा दिया.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इदलिब के इलाके में तुर्किए समर्थित लड़ाकों और सीरियाई सुरक्षा बलों के बीच हुई भयंकर जंग में करीब दस लाख लोग सीरिया-तुर्किए सीमा पर शरणार्थी बनकर रह रहे हैं.

नतीजा

कुलमिलाकर, बाप-बेटी का वायरल वीडियो तीन साल पुराना सीरिया का है. इसे इज़रायल हमास हमले से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

Advertisement