The Lallantop

पड़ताल: सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर दिया गया?

ट्विटर पर गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने किया दावा.

post-main-image
दावा- सरकार ने अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट से बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर दिया है.

दावा

मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दावा किया गया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई एयरपोर्ट से बदलकर अडानी एयरपोर्ट हो गया है. सड़क पर एक होर्डिंग लगी है, जिसके बीच में अंग्रेजी और गुजराती में 'अहमदाबाद में आपका स्वागत है' और दोनों तरफ़ अडानी एयरपोर्ट लिखा है. MP कांग्रेस
ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है-
"अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम- — सरदार वल्लभभाई पटेल से अडानी एयरपोर्ट हुआ..! “जब तक मोदी सरकार आपकी किडनी नहीं बेच देती, मुँह पर मास्क लगाकर रखें"
Mp Congress
मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट.


(आर्काइव लिंक
)
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा
ने भी वायरल तस्वीर ट्वीट करते हुए यही दावा किया है. उन्होंने लिखा है-
"सरदार विरोधी, अदानी प्रेमी भाजपा सरदार पटेल के नाम पे सिर्फ अपने राजकाज को चमकाने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने उद्योगपति मित्र की खिदमत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम गायब कर के अदानी एयरपोर्ट कर दिया। #बेशर्म_भाजपा
"
Amit Chavda
गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा का ट्वीट.


(आर्काइव लिंक
)
फेसबुक पर वायरल तस्वीर के साथ ये दावा कई यूज़र्स ने किया है. आप ये दावे यहां
और यहां
देख सकते हैं. (आर्काइव लिंक
) (आर्काइव लिंक
)

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक निकला. अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम नहीं बदला गया है. सरकार ने अहमदाबाद एयरपोर्ट को संचालित करने की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को दी है.
कीवर्ड्स के जरिये सर्च करने पर हमें बिजनेस टुडे की 8 नवंबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक़, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने अडानी ग्रुप को 50 साल की लीज पर अहमदाबाद एयरपोर्ट संचालित करने के लिए दिया है. अडानी ग्रुप देश के 6 बड़े एयरपोर्ट्स को 50 सालों तक संचालित करने का अधिकार नीलामी में जीत चुकी है. इनमें लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी है. इस रिपोर्ट में कहीं भी अहमदाबाद एयरपोर्ट के नाम बदले जाने का ज़िक्र नहीं है.
Business Today
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट

(आर्काइव लिंक
)
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 7 नवंबर को ट्वीट कर अडानी ग्रुप को अहमदाबाद एयरपोर्ट सौंपे जाने की जानकारी दी थी. इस मौके पर AAI और अडानी ग्रुप्स के कई अधिकारी मौजूद थे. (आर्काइव लिंक
)
हमें अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम बदले जाने की कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली. AAI की वेबसाइट पर भी अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही दिया हुआ है.
AAI
AAI की वेबसाइट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट का नाम

(आर्काइव लिंक
)
हमने अडानी ग्रुप द्वारा संचालित लखनऊ और मंगलुरु एयरपोर्ट्स के होर्डिंग्स भी देखे. वहां भी एयरपोर्ट के नाम के साथ अडानी एयरपोर्ट लिखा है.
Lucknow And Mangluru
लखनऊ और मंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर लगे होर्डिंग्स पर भी एयरपोर्ट के साथ अडानी ग्रुप का नाम लिखा हुआ है.

साफ़ है अडानी ग्रुप जिन एयरपोर्ट्स को संचालित कर रही है, उनके नाम के साथ अपने कंपनी के लोगो का इस्तेमाल कर रही है. एयरपोर्ट्स के नाम अडानी के नाम पर नहीं रखे गए हैं.

नतीजा

हमारी पड़ताल में MP कांग्रेस और गुजरात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दावा ग़लत निकला. सरकार ने अडानी ग्रुप को अहमदाबाद एयरपोर्ट 50 सालों तक संचालित करने के लिए लीज पर जरूर दिया है. मगर इस एयरपोर्ट का नाम अडानी एयरपोर्ट नहीं किया गया है.