ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बनने के बाद से चर्चा के केंद्र में हैं. उनको लेकर तमाम तरह की बातें सोशल मीडिया के गलियारे में चल रही हैं. भारत में विभिन्न पार्टियों के समर्थक सुनक को लेकर अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में दावें करते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्टकार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषि सुनक और भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की तस्वीर लगी हुई है.
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने क्या सच में मनमोहन को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर बताया ?
दावा है कि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ कर डाली है.


वायरल पोस्ट में मीडिया वेबसाइट ‘दैनिक भास्कर’ का लोगो लगा हुआ है. यूजर्स इसे ‘दैनिक भास्कर’ की असली खबर मानकर दावा कर रहे हैं कि ऋषि सुनक ने भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्री की जरूरत सुझाई है.
फेसबुक यूजर डॉ. आर एस पटेल ने वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “अंधभक्तों के रिश्तेदार ब्रिटिश PM ने तो सच उगल दिया,अरे अब इनका विरोध कब करोगे.!”
इन सबके अलावा कई और सोशल मीडिया यूज़र्स वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
‘दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला.’दैनिक भास्कर’ ने ऐसी कोई खबर नहीं छापी है और न ही ऋषि सुनक ने मनमोहन सिंह को लेकर ऐसा कोई बयान दिया है.
हमने अलग-अलग कीवर्डस और गूगल एडवांस सर्च की मदद से ‘दैनिक भास्कर’ की वेबसाइट और ट्विटर हैंंडल को खंगाला, जहां हमें 25 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला. इसमें भी ऋषि सुनक और मनमोहन सिंह की वही फोटो हैं, जो वायरल पोस्टकार्ड में मौजूद है. लेकिन इसमें लिखा कैप्शन वायरल पोस्टकार्ड में लिखे कैप्शन से अलग है.
ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, “चिदंबरम-थरूर की सलाह, भारत में भी हो अल्पसंख्यक PM: भाजपा बोली- मनमोहन सिंह को भूल गए.” दोनों पोस्टकार्ड की तुलना करने पर अंतर स्पष्ट समझ आ रहा है. दोनों की फॉंट साइज भी काफी अलग है.

‘दैनिक भास्कर’ डिजिटल के वरिष्ठ सवांददाता प्रसून मिश्रा ने ‘आजतक’ को बताया कि वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है. उन्होंने बताया, “दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर नहीं छपी है और यह पोस्टकार्ड फर्जी है.”
इसके अलावा हमें गूगल पर भी कहीं कोई ऐसी प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ऋषि सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ में इस तरह का कोई बयान दिया हो. ऋषि सुनक के ट्विटर अकाउंट पर इस तरह का कोई पोस्ट नहीं दिखा.
नतीजा
कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला. वायरल पोस्टकार्ड एडिटेड है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: अमित शाह का दूध को ग्राम में बताने वाले वायरल वीडियो का सच क्या है?